काशीपुर: गोवंश संरक्षण स्क्वाड ने दो लोगों को गिरफ्तार कर मौके से भारी मात्रा में प्रतिबंधित मांस और औजार बरामद किये हैं. पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया.
गोवंश संरक्षण स्क्वाड मुख्यालय किच्छा के सब इंस्पेक्टर चन्द्र सिंह ने सूचना के आधार पर टीम के साथ मोहल्ला अल्लीखां में छापेमारी की. छापेमारी में राशिद और मोहम्मद दीन निवासी फतेहउल्लाह गंज कुरेशियान थाना ठाकुरद्वारा जनपद मुरादाबाद उत्तर प्रदेश को प्रतिबंधित मांस की बिक्री करते हुए गिरफ्तार किया गया है.
पढ़ें-शर्मनाक! दुष्कर्म करने वाले से बचाने आए दो युवकों ने ही किया महिला का गैंगरेप
टीम ने मौके से 80 किलो प्रतिबंधित गोमांस, काटने के औजार, तराजू, बाट बरामद किए हैं. गोवंश संरक्षण स्क्वाड के सब इंस्पेक्टर चन्द्र सिंह ने आरोपियोंं के खिलाफ गोवंश संरक्षण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया है.