काशीपुरः निर्माणाधीन फ्लाई ओवर की निर्माणादायी कंपनी को बार-बार कहने के बावजूद भी सर्विस रोड का निर्माण नहीं किया गया. इससे परेशान होकर आज व्यापारियों का पारा चढ़ गया है. आक्रोशित व्यापारी सीधे कंपनी के कैंप कार्यालय पहुंचे. व्यापारियों ने कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर और इंजीनियर को जमकर खरी-खोटी सुनाई. इतना ही नहीं कैंप कार्यालय में ताला भी जड़ दिया और अधिकारियों की मेज, कुर्सी फ्लाई ओवर के नीचे लाकर रख दी.
बता दें कि चार साल पहले काशीपुर में महाराणा प्रताप चौक पर दीपक बिल्डर्स नामक कंपनी ने फ्लाई ओवर का ठेका लिया था. चार साल बीत जाने के बाद भी आज तक निर्माणादायी कंपनी ने न तो फ्लाई ओवर का निर्माण पूरा किया, न ही सर्विस रोड बनाई. सर्विस रोड न बनने से बीते दिनों हुई बारिश के दौरान राहगीरों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था. बाइक फिसलने से कई लोग घायल भी हो गए थे. ऐसे में सर्विस रोड न बनने का खामियाजा स्थानीय लोगों और व्यापारियों को उठाना पड़ रहा है.
ये भी पढ़ेंः केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट का नैनीताल में विरोध, लोगों ने दी ये चेतावनी
फ्लाई ओवर के नीचे रख दी मैनेजर की मेज-कुर्सीः प्रशासनिक अधिकारी और जनप्रतिनिधि भी सर्विस रोड और फ्लाई ओवर को लेकर कंपनी को अवगत करा चुके हैं. इसके बावजूद कंपनी की ओर निर्माण कार्य अभी तक पूरा नहीं किया गया. कंपनी सर्विस रोड का भी निर्माण नहीं कर रही है, जिसे लेकर व्यापारी आज आक्रोशित हो गए. इस दौरान प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के नेतृत्व में दर्जनों व्यापारियों ने निर्माणादायी कंपनी के कैंप कार्यालय पहुंचकर प्रोजेक्ट मैनेजर जेएस माथारू और साइट इंजीनियर दीपक कुमार को जमकर खरी-खोटी सुनाई. साथ ही कैंप कार्यालय में ताला जड़ दिया और नारेबाजी करते हुए उनकी मेज-कुर्सी फ्लाई ओवर के नीचे लाकर रख दी.
साइट इंजीनियर को भरे बाजार नारेबाजी कर कोतवाली ले आए व्यापारीः आक्रोशित व्यापारी इतने में शांत नहीं हुए. वो साइट इंजीनियर दीपक कुमार को सरे-बाजार नारेबाजी के बीच पकड़कर कोतवाली ले आए और उसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने को लेकर कोतवाल मनोज रतूड़ी से मुलाकात की. कोतवाल मनोज रतूड़ी ने कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर जेएस मठारू से फोन पर वार्ता की. वहीं, बातचीत के बाद फ्लाई ओवर के निर्माणादायी कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर ने 5 दिन में सर्विस रोड बनाने की बात कही है.
ये भी पढ़ेंः आपदा पीड़ितों ने मंत्री के पैरों में गिरकर लगाई मदद की गुहार, बीजेपी विधायक की शिकायत