ETV Bharat / state

Khatima Tiger Terror: फ्रेश होने जंगल गए युवक को बाघ ने बनाया निवाला, दहशत में लोग - Khatima Bagh Terror

सुरई वन रेंज में बाघ की धमक कम होने का नाम नहीं ले रही है. शौच के लिए जंगल गए युवक को बाघ ने अपना निवाला बनाया है. सूचना पाकर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने युवक के शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. साथ ही वन विभाग द्वारा लोगों को जंगल ना जाने के लिए सचेत किया जा रहा है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Mar 14, 2023, 9:09 AM IST

खटीमा: उधम सिंह नगर जनपद के खटीमा की सुरई वन रेंज में एक युवक को बाघ ने निवाला बना लिया. बताया जा रहा है कि देर शाम युवक शौच के लिए जंगल गया था, जिसके बाद वह नहीं लौटा. जिसके बाद जंगल में युवक का आधा खाया शव वन विभाग की टीम ने बरामद किया. वन विभाग की टीम ने युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं वन विभाग जंगल किनारे आबादी क्षेत्र में रहने वाली जनता को मानव वन्यजीव संघर्ष से बचने के लिए जागरूक करेगा.

तराई पूर्वी वन प्रभाग की खटीमा स्थित सुरई वन रेंज में विगत कुछ समय से मानव वन्यजीव संघर्ष की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं. बीते देर शाम झाऊपरसा गांव निवासी रंजीत पुत्र कांती प्रसाद शौच करने के लिए जंगल के किनारे गया था. जब वह रात को वापस नहीं लौटा तो गांव वाले उसे ढूंढने जंगल गए और वन विभाग को जानकारी दी. काफी ढूंढने के बाद जंगल में वन विभाग की टीम को युवक की आधी खाई हुई लाश मिली. जिसके बाद वन विभाग की टीम द्वारा मृतक के परिजनों को सूचित किया और लाश को पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए खटीमा उप जिला चिकित्सालय भेजा.
पढ़ें-रामनगर में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से गुलदार की मौत

वहीं तराई पूर्वी वन प्रभाग के डीएफओ संदीप कुमार ने बताया कि वन विभाग को सूचना मिली थी कि झाऊपरसा गांव का एक युवक शौच के लिए जंगल किनारे गया था. वह वापस नहीं आया तो उसकी खोज के लिए वन विभाग की टीम गठित की. खोजबीन के दौरान जंगल में युवक का आधा खाया हुआ शव बरामद हुआ. परिजनों को सूचित करते हुए युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. युवक के परिजनों को मानव वन्यजीव संघर्ष में मिलने वाले मुआवजे की धनराशि का तीस प्रतिशत दे दिया जाएगा. साथ ही खटीमा के जंगलों में लगातार बढ़ रहे मानव वन्यजीव संघर्ष के मामलों पर रोक लगाने के लिए जंगलों के किनारे की आबादी क्षेत्र में वन विभाग जागरूकता अभियान चलाएगा.

खटीमा: उधम सिंह नगर जनपद के खटीमा की सुरई वन रेंज में एक युवक को बाघ ने निवाला बना लिया. बताया जा रहा है कि देर शाम युवक शौच के लिए जंगल गया था, जिसके बाद वह नहीं लौटा. जिसके बाद जंगल में युवक का आधा खाया शव वन विभाग की टीम ने बरामद किया. वन विभाग की टीम ने युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं वन विभाग जंगल किनारे आबादी क्षेत्र में रहने वाली जनता को मानव वन्यजीव संघर्ष से बचने के लिए जागरूक करेगा.

तराई पूर्वी वन प्रभाग की खटीमा स्थित सुरई वन रेंज में विगत कुछ समय से मानव वन्यजीव संघर्ष की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं. बीते देर शाम झाऊपरसा गांव निवासी रंजीत पुत्र कांती प्रसाद शौच करने के लिए जंगल के किनारे गया था. जब वह रात को वापस नहीं लौटा तो गांव वाले उसे ढूंढने जंगल गए और वन विभाग को जानकारी दी. काफी ढूंढने के बाद जंगल में वन विभाग की टीम को युवक की आधी खाई हुई लाश मिली. जिसके बाद वन विभाग की टीम द्वारा मृतक के परिजनों को सूचित किया और लाश को पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए खटीमा उप जिला चिकित्सालय भेजा.
पढ़ें-रामनगर में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से गुलदार की मौत

वहीं तराई पूर्वी वन प्रभाग के डीएफओ संदीप कुमार ने बताया कि वन विभाग को सूचना मिली थी कि झाऊपरसा गांव का एक युवक शौच के लिए जंगल किनारे गया था. वह वापस नहीं आया तो उसकी खोज के लिए वन विभाग की टीम गठित की. खोजबीन के दौरान जंगल में युवक का आधा खाया हुआ शव बरामद हुआ. परिजनों को सूचित करते हुए युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. युवक के परिजनों को मानव वन्यजीव संघर्ष में मिलने वाले मुआवजे की धनराशि का तीस प्रतिशत दे दिया जाएगा. साथ ही खटीमा के जंगलों में लगातार बढ़ रहे मानव वन्यजीव संघर्ष के मामलों पर रोक लगाने के लिए जंगलों के किनारे की आबादी क्षेत्र में वन विभाग जागरूकता अभियान चलाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.