काशीपुर: कोतवाली पुलिस और एसओजी की टीम ने मुखबिर की सूचना पर कटोराताल क्षेत्र में तीन व्यक्तियों को 50 किलो गोमांस के साथ गिरफ्तार किया है. इनसे काटने व बेचने के उपकरण भी बरामद किये गये हैं. पुलिस ने गोवंश संरक्षण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर उन्हें न्यायलय में पेश किया है.
बीते रोज मुखबिर द्वारा एसओजी को कटोराताल पुलिस चौकी क्षेत्र में स्थित एक घर में प्रतिबंधित मांस बेचे जाने की सूचना मिली. एसओजी को मिली सूचना के बाद पुलिस अधिकारियों के निर्देश पर एसओजी और स्थानीय पुलिस ने संयुक्त रूप से छापा मारा. जिसमें मौके से करीब 50 किलो गोमांस बरामद किया गया. जिसके बाद पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया.
ये भी पढ़ें: कुंभ, कोरोना और 'हिफाजत', उत्तराखंड पुलिस के लिए बड़ी चुनौती
पुलिस पूछताछ में तीनों आरोपियों ने अपना नाम मोहम्मद हनीफ उर्फ गुड्डू, मोबीन और तंजीम बताया. पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ उत्तराखंड गोवंश संरक्षण अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कर न्यायालय में पेश किया.