ETV Bharat / state

थाईलैंड की राजकुमारी निजी दौरे पर पहुंचेंगी कुमाऊं, भारत सरकार कर चुकी है पद्मभूषण से सम्मानित - Rudrapur Hindi News

थाईलैंड प्रिंसेज महाचक्री सिरिंधोर्न एक दिवसीय निजी दौरे पर कुमाऊं दौरे पर पहुंच रही हैं. इस दौरान प्रिंसेज काठगोदाम स्थिति सर्किट में हाउस में एक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगी. जिसको लेकर प्रशासन भी मुस्तैद दिखाई दे रहा है.

princess will come in uttarakhand
princess will come in uttarakhand
author img

By

Published : Feb 12, 2020, 12:29 PM IST

रुद्रपुर: थाईलैंड राजकुमारी महाचक्री सिरिंधोर्न एक दिवसीय निजी दौरे पर काठगोदाम पहुंच रही हैं. काठगोदाम स्थित सर्किट हाउस में एक गोपनीय कार्यक्रम में शिरकत करेंगी. तय कार्यक्रम के मुताबिक, 13 फरवरी को राजकुमारी दिल्ली से एयर इंडिया के विशेष विमान से दोपहर बाद पंतनगर एयरपोर्ट पहुंचेंगी. ऐसे में सुरक्षा की दृष्टि से उनके इस कार्यक्रम को बहुत की गोपनीय रखा गया है.

बता दें कि थाईलैंड की चूलाचोमक्लाओ रॉयल मिलिट्री अकादमी में शिक्षक एवं संस्कृत, संगीत व एस्ट्रोनामी में गहरी रुचि रखने वाली राजकुमारी महाचक्री सिरिंधोर्न एक दिवसीय दौरे पर कुमाऊं में पहुंच रही हैं. गुरुवार यानी कि 13 फरवरी को प्रिंसेज दिल्ली से एयर इंडिया के विशेष विमान से पंतनगर एयरपोर्ट पहुंचेंगी. एयरपोर्ट में कुछ देर आराम करने के बाद उनका काफिला काठगोदाम सर्किट हाउस के लिए रवाना होगा. इस दौरान राजकुमारी एक बेहद की गोपनीय कार्यक्रम में हिस्सा लेंगी.

पढ़ें- उत्तराखंड: 84 ग्रोथ सेंटर के लिए मिला अप्रूवल, टाउनशिप के रूप में गांव होंगे विकसित

सर्किट हाउस में कार्यक्रम संपन्न होने के बाद राजकुमारी रुद्रपर स्थित रेडिसन होटल के लिए रवाना हो जाएंगी. यहां राजकुमारी का रात्रि विश्राम होगा. उसके बाद 14 जनवरी की सुबह पंतनगर एयरपोर्ट से से दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगी. थाईलैंड राजकुमारी के दौरे को लेकर जिला प्रशासन के साथ-साथ पुलिस प्रशासन हरकत में आ गया है. प्रोटोकाल और सुरक्षा के मद्देनजर तैयारियों में जुट गया है.

गौरतलब है कि थाईलैंड की राजकुमारी 18 बार भारत के विभिन्न हिस्सों का दौरा कर चुकी हैं. कुमाऊं में वह पहली बार आ रही है. इससे पहले भारत सरकार द्वारा साल 2017 में राजकुमारी को पद्मभूषण से सम्मानित किया जा चुका है. साथ ही उन्हें इंदिरा गांधी शांति पुरस्कार, वर्ल्ड संस्कृत अवॉर्ड व रमन मैग्सेसे अवॉर्ड से भी सम्मानित किया जा चुका है.

रुद्रपुर: थाईलैंड राजकुमारी महाचक्री सिरिंधोर्न एक दिवसीय निजी दौरे पर काठगोदाम पहुंच रही हैं. काठगोदाम स्थित सर्किट हाउस में एक गोपनीय कार्यक्रम में शिरकत करेंगी. तय कार्यक्रम के मुताबिक, 13 फरवरी को राजकुमारी दिल्ली से एयर इंडिया के विशेष विमान से दोपहर बाद पंतनगर एयरपोर्ट पहुंचेंगी. ऐसे में सुरक्षा की दृष्टि से उनके इस कार्यक्रम को बहुत की गोपनीय रखा गया है.

बता दें कि थाईलैंड की चूलाचोमक्लाओ रॉयल मिलिट्री अकादमी में शिक्षक एवं संस्कृत, संगीत व एस्ट्रोनामी में गहरी रुचि रखने वाली राजकुमारी महाचक्री सिरिंधोर्न एक दिवसीय दौरे पर कुमाऊं में पहुंच रही हैं. गुरुवार यानी कि 13 फरवरी को प्रिंसेज दिल्ली से एयर इंडिया के विशेष विमान से पंतनगर एयरपोर्ट पहुंचेंगी. एयरपोर्ट में कुछ देर आराम करने के बाद उनका काफिला काठगोदाम सर्किट हाउस के लिए रवाना होगा. इस दौरान राजकुमारी एक बेहद की गोपनीय कार्यक्रम में हिस्सा लेंगी.

पढ़ें- उत्तराखंड: 84 ग्रोथ सेंटर के लिए मिला अप्रूवल, टाउनशिप के रूप में गांव होंगे विकसित

सर्किट हाउस में कार्यक्रम संपन्न होने के बाद राजकुमारी रुद्रपर स्थित रेडिसन होटल के लिए रवाना हो जाएंगी. यहां राजकुमारी का रात्रि विश्राम होगा. उसके बाद 14 जनवरी की सुबह पंतनगर एयरपोर्ट से से दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगी. थाईलैंड राजकुमारी के दौरे को लेकर जिला प्रशासन के साथ-साथ पुलिस प्रशासन हरकत में आ गया है. प्रोटोकाल और सुरक्षा के मद्देनजर तैयारियों में जुट गया है.

गौरतलब है कि थाईलैंड की राजकुमारी 18 बार भारत के विभिन्न हिस्सों का दौरा कर चुकी हैं. कुमाऊं में वह पहली बार आ रही है. इससे पहले भारत सरकार द्वारा साल 2017 में राजकुमारी को पद्मभूषण से सम्मानित किया जा चुका है. साथ ही उन्हें इंदिरा गांधी शांति पुरस्कार, वर्ल्ड संस्कृत अवॉर्ड व रमन मैग्सेसे अवॉर्ड से भी सम्मानित किया जा चुका है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.