खटीमा: नगर के किलपुरा वन रेंज के जंगलों से लगे अंजनिया और नौगवानाथ के ग्रामीण इलाकों में हाथियों की लगातार हो रही आवाजाही से किसान बेहद परेशान है. आए दिन जंगली हाथी किसानों के खेतों में धान की पकी हुई फसल को नुकसान पहुंचा रहे हैं. जिसके चलते किसान कई बार वन विभाग से गुहार लगा चुके हैं, बावजूद इसके किसानों को अभी तक कोई राहत नहीं मिल पाई है.
बता दें कि जंगल और आबादी क्षेत्रो के बीच वन विभाग द्वारा बनाई गई सुरक्षा दीवार जगह-जगह से क्षतिग्रस्त हो गई है. जिसके चलते हाथियों के झुंड आसानी से ग्रामीण इलाकों में जाकर किसानों के खेतों में धान की पकी फसल को लगातार नुकसान पहुंचा रहे हैं. जिसके चलते किसान रात भर जाकर हाथियों को अपने खेतों से खदेड़ रहे है. इस संघर्ष में कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है.
ये भी पढ़े: अनुच्छेद 370 हटने के बाद मुख्यधारा से जुड़ेंगे कश्मीर घाटी के लोग- अजय भट्ट
वहीं, तराई पूर्वी वन विभाग के डीएफओ महातीम यादव ने बताया कि वन विभाग को लगातार हाथियों की लोकेशन मिलती रहती है. जिसमें साफ देखा जा रहा है कि हाथी लगातार आबादी क्षेत्रों का रुख कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि पुरानी हो चुकी हाथी सुरक्षा दीवार जगह-जगह टूट चुकी है. जल्द ही बजट का आवंटन कर इन स्थानों में सुरक्षा दीवार बनाकर वन्य जीव सुरक्षा के साथ-साथ किसानों की समस्या का भी समाधान किया जाएगा.