रुद्रपुर: तराई बीज निगम के दो सौ कर्मचारियो को चार महीने से वेतन और 2016 से डीए नहीं मिला है. जिससे गुस्साए कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. इस दौरान कर्मचारियोंं ने कहा कि जल्द मांग पूरी न होने पर वे उग्र आंदोलन करने को विवश होंगे.
तराई बीज निगम के कर्मचारियों को चार महीने से वेतन नहीं मिला है. जिससे गुस्साए कर्मचारियों ने सरकार और बीज निगम प्रबंधक के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस दौरान प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियों ने बताया कि पिछले चार महीने से कर्मचारियों की सैलरी नहीं मिली है. जिस कारण उनके आगे रोजी-रोटी का संकट पैदा हो गया है.
उन्होंने बताया कि 2016 से डीए भी नही मिला है. मौजूद समय मे एमडी ओर वित्त नियंत्रक दोनों ही पद रिक्त चल रहे हैं. जिससे कर्मचारी अपनी पीड़ा किसी को नहीं सुना पा रहे हैं. कर्मचारियोंं ने कहा कि जल्द मांग पूरी न होने पर वे उग्र आंदोलन करने को विवश होंगे.
ये भी पढ़ें : अब घर बैठे बनेगा वाहनों का फिटनेस सर्टिफिकेट, ई-फिटनेस प्रोसेस लॉन्च
यूनियन के अध्यक्ष केएन कंडोनिया ने बताया कि कर्मचारियों को चार महीने से वेतन न मिलने से उनकी आर्थिक स्थिति कमजोर हो गई है. आलम ये है कि अब कर्मचारियों को दुकानदार भी राशन उधर नहीं दे रहे हैं. जिसके चलते आज सभी कर्मचारियों ने टीडीसी में प्रदर्शन कर सरकार से जल्द वेतन देने की मांग की है.