खटीमा: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की विधानसभा सीट खटीमा में तहसील दिवस का आयोजन किया गया. तहसील दिवस पर करीब 2 दर्जन शिकायतें दर्ज की गईं. इस दौरान अधिकांश शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया.
उधम सिंह नगर जनपद के खटीमा तहसीलदार यूसुफ अली की अध्यक्षता में तहसील दिवस का आयोजन किया गया. इसमें सिंचाई विभाग, राजस्व विभाग, पीडब्ल्यूडी विभाग, विद्युत विभाग और आंगनबाड़ी विभाग के तहसील स्तर के अधिकारी मौजूद रहे. तहसील दिवस पर आए शिकायतकर्ताओं की शिकायतों को सुना गया. कुछ लोगों की शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया. वहीं, कुछ शिकायतों को निस्तारण के लिए संबंधित विभाग को भेजा गया.
ये भी पढ़ें: कॉर्बेट पार्क के जांबाज सुरक्षाकर्मी, हर माह 50 हजार KM करते हैं पैदल गश्त
खटीमा तहसीलदार यूसुफ अली ने बताया कि दो दर्जन शिकायतें दर्ज की गईं. डेढ़ दर्जन शिकायतों को तत्काल ही मौके पर निस्तारित कर दिया गया. बाकी 6 शिकायतों को संबंधित विभागों को निस्तारण के लिए भेज दिया गया.