ETV Bharat / state

5 सूत्रीय मांगों को लेकर पंतनगर कृषि विवि के शिक्षकों का कार्य बहिष्कार - रुद्रपुर हिंदी समाचार

पंतनगर कृषि विवि के शिक्षकों ने पांच सूत्रीय मांगों को लेकर पिछले 9 दिनों से कार्य बहिष्कार पर हैं.

Rudrapur
पांच सूत्री मांगों को लेकर शिक्षकों ने किया कार्य बहिष्कार
author img

By

Published : Mar 27, 2021, 7:35 PM IST

रुद्रपुर: पांच सूत्री मांगों लेकर पंतनगर कृषि विश्वविद्यालय के सभी शिक्षक पिछले 9 दिनों से कार्य बहिष्कार पर चल रहे हैं. मांगों को लेकर आज शिक्षकों ने कृषि महाविद्यालय में जोरदार प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारी शिक्षकों ने प्रदेश सरकार और विश्वविद्यालय प्रशासन से जल्द मांगे पूरी करने की मांग की. वहीं, प्रदर्शनकारी शिक्षकों का कहना है कि जब तक उनकी सभी मांगे पूरी नहीं होती, तब तक उनका कार्य बहिष्कार चलता रहेगा.

दरअसल पिछले 9 दिनों से पंतनगर कृषि विश्विद्यालय के शिक्षक पांच सूत्री मांगों को लेकर कार्य बहिष्कार कर रहे हैं. ऐसे में छात्र-छात्राओं की पढ़ाई प्रभावित हो रही है. अपनी मांगों को लेकर शिक्षकों ने आज भी कृषि महाविद्यालय में प्रदर्शन किया और प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. नाराज शिक्षकों का कहना है कि वो पिछले एक साल से पांच सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं. कुलपति ने मांगों को पूरा करने का लिखित आश्वासन तो दिया लेकिन उनकी मांगों को लेकर अब तक कोई भी फैसला नही लिया गया है.

ये भी पढ़ें: फटी जींस विवाद: दुष्यंत गौतम ने सीएम तीरथ का किया बचाव, जानें प्रतिक्रिया

शिक्षकों का कहना है कि राज्य सरकार परियोजना एवं केवीके में कार्यरत शिक्षकों को सातवें वेतनमान का लाभ नहीं दे रही. जबकि प्रदेश के कई शिक्षकों को इसका लाभ मिल रहा है. इसके अलावा एरियर का भुगतान भी नही किया जा है. लेकिन शिक्षकों की लंबित पदोन्नति पर शासन-प्रशासन आज भी चुप्पी साधे बैठा है. शिक्षकों का कहना है कि पंतनगर कृषि विश्वविद्यालय को केंद्रीय विश्वविद्यालय बनाया जाए. वहीं, शिक्षकों का कहना है कि छात्र-छात्राओं की पढ़ाई में जो बाधा आ रही है उसकी जिम्मेदार प्रदेश सरकार और विवि प्रशासन है.

रुद्रपुर: पांच सूत्री मांगों लेकर पंतनगर कृषि विश्वविद्यालय के सभी शिक्षक पिछले 9 दिनों से कार्य बहिष्कार पर चल रहे हैं. मांगों को लेकर आज शिक्षकों ने कृषि महाविद्यालय में जोरदार प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारी शिक्षकों ने प्रदेश सरकार और विश्वविद्यालय प्रशासन से जल्द मांगे पूरी करने की मांग की. वहीं, प्रदर्शनकारी शिक्षकों का कहना है कि जब तक उनकी सभी मांगे पूरी नहीं होती, तब तक उनका कार्य बहिष्कार चलता रहेगा.

दरअसल पिछले 9 दिनों से पंतनगर कृषि विश्विद्यालय के शिक्षक पांच सूत्री मांगों को लेकर कार्य बहिष्कार कर रहे हैं. ऐसे में छात्र-छात्राओं की पढ़ाई प्रभावित हो रही है. अपनी मांगों को लेकर शिक्षकों ने आज भी कृषि महाविद्यालय में प्रदर्शन किया और प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. नाराज शिक्षकों का कहना है कि वो पिछले एक साल से पांच सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं. कुलपति ने मांगों को पूरा करने का लिखित आश्वासन तो दिया लेकिन उनकी मांगों को लेकर अब तक कोई भी फैसला नही लिया गया है.

ये भी पढ़ें: फटी जींस विवाद: दुष्यंत गौतम ने सीएम तीरथ का किया बचाव, जानें प्रतिक्रिया

शिक्षकों का कहना है कि राज्य सरकार परियोजना एवं केवीके में कार्यरत शिक्षकों को सातवें वेतनमान का लाभ नहीं दे रही. जबकि प्रदेश के कई शिक्षकों को इसका लाभ मिल रहा है. इसके अलावा एरियर का भुगतान भी नही किया जा है. लेकिन शिक्षकों की लंबित पदोन्नति पर शासन-प्रशासन आज भी चुप्पी साधे बैठा है. शिक्षकों का कहना है कि पंतनगर कृषि विश्वविद्यालय को केंद्रीय विश्वविद्यालय बनाया जाए. वहीं, शिक्षकों का कहना है कि छात्र-छात्राओं की पढ़ाई में जो बाधा आ रही है उसकी जिम्मेदार प्रदेश सरकार और विवि प्रशासन है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.