खटीमाः चंपावत जिले की टनकपुर नगर पालिका के कर्मचारियों ने एसओ टनकपुर के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. कर्मचारियों ने एसओ पर पार्किंग शुल्क की वसूली में लगे कर्मचारियों के साथ अभद्रता करने व उन्हें थाने में ले जाकर उनके साथ मारपीट किए जाने का आरोप लगाया है. साथ ही कर्मचारियों ने कार्य बहिष्कार करते हुए एसओ के खिलाफ प्रदर्शन किया. आरोपी के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग उठाई है.
प्रदर्शन कर रहे पालिका कर्मियों का कहना है कि शुक्रवार की सुबह वाहन पार्किंग की रसीदें काट रहे थे. इसी बीच पुलिस कर्मी सुरेश कन्याल वहां से गुजरे. आरोप है कि उन्होंने पालिका कर्मियों के साथ गाली-गलौज की. मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष टनकपुर जसवीर चौहान बेवजह पालिका कर्मियों को उठा कर थाने ले गए. वहां पर फर्जी वसूली करने का आरोप लगाते हुए बुजुर्ग कर्मचारी हरीदत्त पंत के साथ मारपीट व अभद्रता की. साथ ही कर्मचारियों के साथ मारपीट व अभद्रता होने की सूचना पर पालिका के सभी कर्मचारी भड़क गए. उन्होंने कार्य बहिष्कार करते हुए प्रदर्शन शुरू कर दिया.
वहीं, पालिका कर्मियों ने एसओ टनकपुर व पुलिस कर्मी पर सरकारी कार्य में बाधा डालने का भी आरोप लगाया है. पालिका कर्मियों की ओर से अधिशासी अधिकारी व अध्यक्ष को पत्र भेजकर कहा गया है कि जब तक एसओ व पुलिस कर्मी द्वारा पालिका कर्मियों से माफी नहीं मांगी जाती, तब तक वे कार्य बहिष्कार करेंगे. कर्मचारियों ने एसओ व पुलिस कर्मी के निलंबन की मांग भी उठाई है.
ये भी पढ़ेंः प्रधानाध्यापक की बीएड की डिग्री पर विवाद, शिक्षा महकमे ने बिठाई जांच
वहीं, टनकपुर एसओ जसवीर चौहान का कहना है कि अवैध वसूली की सूचना मिलने पर पुलिस द्वारा पार्किंग क्षेत्र का निरीक्षण किया गया. जहां कुछ लोग पार्किंग शुल्क वसूलते हुए पाए गए. वहीं, पार्किंग शुल्क बुक पर कोई हस्ताक्षर नहीं थे. वसूली कर रहे कर्मचारियों की विभागीय आईडी भी नहीं थी. जिसके बाद हम उन्हें पकड़ कर पुलिस थाने लाए. जिसके बाद नगर पालिका टनकपुर प्रभारी ईओ तहसीलदार खुशबू पांडे द्वारा नगर पालिका कर्मचारी बताने पर उन्हें छोड़ दिया गया.