काशीपुर/रुद्रपुर: उधमसिंह नगर जिले के काशीपुर में मंगलवार को उस समय प्रशासन के हाथ पांव फूल गए थे, जब प्लांट से ऑक्सीजन की सप्लाई बंद हो गई थी. हालांकि तकनीकी टीम ने कई घंटे की मशक्कत के बाद समस्या को दूर किया. जिसके बाद ऑक्सीजन की सप्लाई फिर से शुरू हो पाई. लेकिन इस बीच काशीपुर के कई हॉस्पिटलों की सांसें अटकी रही.
बता दें कि काशीपुर में बाजपुर रोड पर स्थित हरि गैसेज में मंगलवार सुबह को तकनीकी दिक्कत आ गई थी. जिससे हरियावाला स्थित ऑक्सीजन प्लांट में लोड एकाएक बढ़ गया. इस दौरान क्षेत्र के निजी अस्पतालों की भी सांसें फूल गए. हालांकि कुछ ही कुछ ही घंटों में इस समस्या को दूर कर दिया गया.
जिले के सहायक ऑक्सीजन नॉडल इंचार्ज के तौर पर नियुक्त सहायक श्रमायुक्त प्रशांत कुमार ने बताया कि बाजपुर रोड स्थित ऑक्सीजन प्लांट में तकनीकी दिक्कत आने की वजह से कुछ समय के लिए ऑक्सीजन सप्लाई बाधित हुई थी. जिसे जल्द ही दूर कर दिया गया.
उधमसिंह नगर जिले में कोरोना के 818 नए मामले
मंगलवार को उधमसिंह नगर जिले में कोरोना का 818 नए मरीज मिले है. वहीं 14 लोगों की मौत हुई है. जिले में कोरोना के कारण अभीतक 147 लोगों की मौत हो चुकी है.
मंगलवार के जिले में मिले कोरोना मरीज
- काशीपुर में कोरोना के 179 नए मरीज मिले हैं.
- रुद्रपुर में कोरोना के 131 नए मामले सामने आए हैं.
- खटीमा में 117 नए मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई है.
- सितारगंज में 72 नए मामले सामने आए है.
- किच्छा में 46 संक्रमित मरीज मिले है.
- गदरपुर में 16 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए है.
- बाजपुर में 56 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले है.
- जसपुर में 102 संक्रमित मरीज मिले.