रुद्रपुर: एसओजी ने बगवाड़ा मंडी के पास एक गोदाम में छापेमारी कर भारी मात्रा में शराब व बीयर पकड़ी है. पकड़ी गई शराब की कीमत लाखों में है. एसओजी की टीम गोदाम के मालिक से पूछताछ कर रही है. साथ ही एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है. पुलिस मामले का खुलासा जल्द कर सकती है.
जानकारी मिली है कि एसओजी ने गोदाम से दो हजार से अधिक पेटी अवैध शराब व बीयर को कब्जे में लिया है. इसके साथ ही गिरफ्तार आरोपी ने पूछताछ में अपना नाम रवि सिंह बताया है. आरोपी यूपी के बरेली का रहने वाला है.
पढ़ें- CM तीरथ और हरक सिंह ने भी किया योग, सभी को योग अपनाने की सलाह
उसने बताया कि वह बगवाड़ा मंडी के पास स्थित एक शराब के गोदाम से शराब की पेटी चोरी कर लाया है. इस पर पुलिस ने गोदाम में छापामार कार्रवाई की. वहीं, एसओजी गोदाम मालिक गल्ला मंडी निवासी राजेश जैन से पूछताछ में जुटी हुई है.