ETV Bharat / state

रुद्रपुर में 267 नशीले इंजेक्शन के साथ तस्कर अरेस्ट, युवाओं को बना रहा नशेड़ी

रुद्रपुर कोतवाली पुलिस ने रविवार देर रात नशीले इंजेक्शनों के साथ नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से पुलिस को 267 नशीले इंजेक्शन बरामद हुए हैं.

author img

By

Published : Sep 20, 2021, 3:52 PM IST

Rudrapur
Rudrapur

रुद्रपुर: उत्तराखंड की युवा पीढ़ी नशे की गिरफ्त में आ रही है. इसका फायदा नशा तस्कर उठा रहे हैं. युवाओं को नशेड़ी बनाने के लिए तस्कर उत्तराखंड में तरह-तरह के अवैध नशीले पदार्थों की सप्लाई कर रहे हैं. ऐसा ही एक मामला उधमसिंह नगर जिले से सामने आया है. यहां पुलिस ने नशा तस्कर को नशीले इंजेक्शनों के साथ गिरफ्तार किया है.

मामला उधमसिंह नगर जिले के रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र का है. यहां पुलिस ने नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से 267 नशे के इंजेक्शन बरामद हुए हैं. आरोपी ये इंजेक्शन यूपी के मुरादाबाद से खरीद कर लाया था. आरोपी रुद्रपुर व उसके आसपास के इलाके में इन्हें खपाने की कोशिश कर रहा था.

पढ़ें- हरिद्वार में कोतवाली से चंद कदम दूर बैंक में घुसे बदमाश, उड़ा ले गए CCTV का DVR

पुलिस ने बताया कि रविवार देर रात को कोतवाली पुलिस रामपुर रोड पर गश्त कर रही थी. इस दौरान उन्हें सूचना मिली कि रामपुर रोड से रम्पुरा की ओर जाने वाली सड़क पर एक एक संदिग्ध युवक घूम रहा है. पुलिस जैसे ही वहां पहुंची तो वो भागने लगा. हालांकि पुलिस ने उसे थोड़ी ही दूरी पर दबोच लिया.

इस दौरान जब पुलिस ने उसकी तलाश ली तो आरोपी के पास से 267 नशीले इंजेक्शन बरामद हुए हैं. पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम अजय सागर निवासी शिवनगर ट्रांज़िट कैम्प बताया. उसने बताया कि वह नशे के इंजेक्शन यूपी के मुरादाबाद से खरीद कर लाता है. नशीले इंजेक्शन वह रुद्रपुर के ट्रांज़िट कैम्प, खेडा, रम्पुरा और पहाड़ गंज में ऊंचे दामों पर बेचता है.

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है. सीओ सिटी अमित कुमार ने बताया कि नशे के इंजेक्शन के साथ ट्रांज़िट कैम्प निवासी एक युवक को गिरफ्तार किया है. आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है.

रुद्रपुर: उत्तराखंड की युवा पीढ़ी नशे की गिरफ्त में आ रही है. इसका फायदा नशा तस्कर उठा रहे हैं. युवाओं को नशेड़ी बनाने के लिए तस्कर उत्तराखंड में तरह-तरह के अवैध नशीले पदार्थों की सप्लाई कर रहे हैं. ऐसा ही एक मामला उधमसिंह नगर जिले से सामने आया है. यहां पुलिस ने नशा तस्कर को नशीले इंजेक्शनों के साथ गिरफ्तार किया है.

मामला उधमसिंह नगर जिले के रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र का है. यहां पुलिस ने नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से 267 नशे के इंजेक्शन बरामद हुए हैं. आरोपी ये इंजेक्शन यूपी के मुरादाबाद से खरीद कर लाया था. आरोपी रुद्रपुर व उसके आसपास के इलाके में इन्हें खपाने की कोशिश कर रहा था.

पढ़ें- हरिद्वार में कोतवाली से चंद कदम दूर बैंक में घुसे बदमाश, उड़ा ले गए CCTV का DVR

पुलिस ने बताया कि रविवार देर रात को कोतवाली पुलिस रामपुर रोड पर गश्त कर रही थी. इस दौरान उन्हें सूचना मिली कि रामपुर रोड से रम्पुरा की ओर जाने वाली सड़क पर एक एक संदिग्ध युवक घूम रहा है. पुलिस जैसे ही वहां पहुंची तो वो भागने लगा. हालांकि पुलिस ने उसे थोड़ी ही दूरी पर दबोच लिया.

इस दौरान जब पुलिस ने उसकी तलाश ली तो आरोपी के पास से 267 नशीले इंजेक्शन बरामद हुए हैं. पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम अजय सागर निवासी शिवनगर ट्रांज़िट कैम्प बताया. उसने बताया कि वह नशे के इंजेक्शन यूपी के मुरादाबाद से खरीद कर लाता है. नशीले इंजेक्शन वह रुद्रपुर के ट्रांज़िट कैम्प, खेडा, रम्पुरा और पहाड़ गंज में ऊंचे दामों पर बेचता है.

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है. सीओ सिटी अमित कुमार ने बताया कि नशे के इंजेक्शन के साथ ट्रांज़िट कैम्प निवासी एक युवक को गिरफ्तार किया है. आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.