खटीमा: वन विभाग को बड़ी सफलता हाथ लगी है. किलपुरा वन रेंज में वन विभाग की टीम ने बेंत की लकड़ी से भरा एक पिकअप वाहन पकड़ा है. एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया है. वाहन को वन विभाग ने मुकदमा दर्ज कर सीज किया है. वहीं तस्कर के अन्य साथी भागने में सफल रहे. तराई पूर्वी वन प्रभाग की खटीमा स्थित किलपुरा वन रेंज में काफी समय से वन विभाग को बेंत की लकड़ी की तस्करी की सूचना मिल रही थी.
मुखबिर की सूचना पर वन विभाग की गश्ती टीम ने किलपुरा वन रेंज के बंजारी गांव से एक पिकअप गाड़ी पकड़ी. इस दौरान वन कर्मियों को देखकर वाहन में बैठे कुछ लोग अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे. वन विभाग की टीम ने चालक को वाहन सहित पकड़ लिया. वाहन की तलाशी लेने पर उसमें बेंत की लकड़ी भरी मिली. वन विभाग की पूछताछ में चालक ने अपना नाम वसीम निवासी हजियापुर बरेली बताया. साथ ही उसने बताया कि लकड़ी बंजारी फार्म के लोगों से खरीदी है और वह इसे पिकअप गाड़ी में भरकर बरेली ले जा रहा था.
यह भी पढे़ं-मेयर ने किया रैन बसेरों का औचक निरीक्षण, व्यवस्था दुरुस्त करने के आदेश
वहीं किलपुरा वन रेंज के वन क्षेत्राधिकारी नक्षत्र लाल शाह ने मीडिया को बताया कि वन विभाग की गश्ती टीम द्वारा पकड़े गए माल की कीमत दो लाख से अधिक है. बेंत व पिकअप गाड़ी को वन विभाग द्वारा मुकदमा दर्ज कर सीज किया गया है. पकड़े गए वाहन चालक को अदालत पेश किया जाएगा.