सितारगंज: शक्तिकेंद्र सम्मेलन सप्ताह के तहत सितारगंज ब्लॉक के पंडरी गौरीखेड़ा शक्तिकेंद्र में आने वाले सात बूथों की कार्यकारिणी का सम्मेलन हुआ. सम्मेलन को सम्बोधित करते भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य खूब सिंह ‘विकल’ ने कहा कि भाजपा का लक्ष्य सत्ता के सहारे भारत को वैभवशाली राष्ट्र और समाज को समरस बनाना है. हमें गर्व है कि हम इस दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहे हैं.
भारतीय जनता पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव को जीतने के लिए शक्ति केंद्र सम्मेलन सप्ताह मना रही है. सितारगंज के कृषि मंडी समिति सभागार में शक्ति केंद्र सम्मेलन सप्ताह के तहत पंडरी गौरीखेड़ा शक्तिकेंद्र में आने वाले सात बूथों की कार्यकारिणी का सफल सम्मेलन हुआ.
इस दौरान बीजेपी नेताओं ने कार्यकर्ताओं को मंत्र देते हुए कहा कि राष्ट्रवाद हमारी प्रेरणा है. साथ ही भाजपा सैद्धांतिक आधार, सांस्कृतिक विरासत, राष्ट्रवाद तथा अंत्योदय के आधार वाला संगठन है. यहां कार्यकर्ता अपनी क्षमता और योग्यता से आगे बढ़ता है, न की परिवारवाद के कारण. उन्होंने कहा कि बूथ पर बूथ जीता, चुनाव जीता की रणनीति अपनानी होगी.
पढ़ें: अगर आप व्हाट्सएप चलाते हैं तो हो जाएं सावधान, ये खबर आपके लिए है
प्रदेश कार्यकारणी सदस्य विकल ने कार्यकर्ताओं से कहा कि वे सरकार तथा जनता के बीच सेतु बनकर कार्य करने के साथ ही पंचायत से पार्लियामेंट तक चुनाव जीतने के लिए शक्ति केंद्रों को सशक्त बनाने का काम करें.