ETV Bharat / state

जसपुर में एक साथ आई सात बारात, सात फेरे लेकर बने एक दूसरे के हमसफर

जसपुर में एक साथ सात निर्धन कन्याओं का सामूहिक विवाह करवाया गया. कुमांऊ डीजीपी जगतराम जोशी ने भी विवाह समारोह में बतौर मुख्यतिथि शिरकत की और सभी वर-वधुओं को आशीर्वाद दिया.

mass marriage news of poor women
सामूहिक विवाह
author img

By

Published : Feb 2, 2020, 9:33 PM IST

जसपुर: कुछ समाज सेवी संस्थाओं ने मिलकर गरीब युवतियों का सामूहिक विवाह करवाया. रविवार को हिंदू वैदिक रीति रिवाज से सात निर्धन कन्याओं का सामूहिक विवाह करवाया गया. ठाकुद्वारा चुंगी से जब 7 दूल्हों की एक साथ बारात निकली तो कई लोग इस खुशी के पल में शामिल हुए.

बता दें कि गांधी पार्क, ठाकुर मंदिर,अब्दुलबरी चौक, मेनबाजार, गांधी आश्रम, कोतवाली रोड से सुभाष चौक होते हुए सात वरों की बारात दुल्हन प्लेस पहुंची. जहां संस्था के पदाधिकारियों, बेटियों के परिजनों और मेहमानों ने बारातियों का जोरदार स्वागत किया. दूल्हों की जरुरतों और बारातियों की आवभगत का पूरा ध्यान रखा गया. बारात पहुंचने के बाद विवाह स्थल पर वरमाला से लेकर फेरों तक पंडाल मांगल गीतों से गुंजायमान रहा.

7 निर्धन कन्याओं का हिंदू रीति रिवाज से सामूहिक विवाह.

ये भी पढे़ं: CM त्रिवेंद्र के ब्लॉक क्षेत्र में बढ़ रही अन्य क्षेत्रों से आए लोगों की तादाद, यूकेडी ने सरकार पर लगाए गंभीर आरोप

वहीं कुमांऊ डीजीपी जगतराम जोशी ने भी विवाह समारोह में ने बतौर मुख्यअतिथि शिरकत की और सभी वर-वधुओं को आशीर्वाद दिया.

जसपुर: कुछ समाज सेवी संस्थाओं ने मिलकर गरीब युवतियों का सामूहिक विवाह करवाया. रविवार को हिंदू वैदिक रीति रिवाज से सात निर्धन कन्याओं का सामूहिक विवाह करवाया गया. ठाकुद्वारा चुंगी से जब 7 दूल्हों की एक साथ बारात निकली तो कई लोग इस खुशी के पल में शामिल हुए.

बता दें कि गांधी पार्क, ठाकुर मंदिर,अब्दुलबरी चौक, मेनबाजार, गांधी आश्रम, कोतवाली रोड से सुभाष चौक होते हुए सात वरों की बारात दुल्हन प्लेस पहुंची. जहां संस्था के पदाधिकारियों, बेटियों के परिजनों और मेहमानों ने बारातियों का जोरदार स्वागत किया. दूल्हों की जरुरतों और बारातियों की आवभगत का पूरा ध्यान रखा गया. बारात पहुंचने के बाद विवाह स्थल पर वरमाला से लेकर फेरों तक पंडाल मांगल गीतों से गुंजायमान रहा.

7 निर्धन कन्याओं का हिंदू रीति रिवाज से सामूहिक विवाह.

ये भी पढे़ं: CM त्रिवेंद्र के ब्लॉक क्षेत्र में बढ़ रही अन्य क्षेत्रों से आए लोगों की तादाद, यूकेडी ने सरकार पर लगाए गंभीर आरोप

वहीं कुमांऊ डीजीपी जगतराम जोशी ने भी विवाह समारोह में ने बतौर मुख्यअतिथि शिरकत की और सभी वर-वधुओं को आशीर्वाद दिया.

Intro:Summary_
आज के समय में जहां एक ओर दहेज प्रथा विकराल सामाजिक बुराई का रूप ले चुकी हैं, वहीं कुछ ऐसी संस्थाएं भी हैं जो इसे चुनौती देते हुए गरीब लड़कियों का सामूहिक विवाह कराती हैं। समदर्षी संस्था एक ऐसी ही संस्था है। समिति की ओर से पिछले कई वर्षों से शुरू की गई अनूठी पहल के तहत निर्धन कन्याओं के सामूहिक विवाह समारोह आयोजित किए जाते हैं।



एंकर-जसपुर में भी हिन्दू वैदिक रीति रिवाज से 07 निर्धन कन्याओं का सामूहिक विवाह कराया गया। खुशियां के आंसू और लाल चुनरिया ओढ़े बेटियों को विदा किया गया।




Body:वीओं-आज सुबह ठाकुद्वारा चुंगी से जब संस्था अध्यक्ष मु0 यामीन द्वारा नारयल फोड कर चडत के आगाज के बाद जब 07 दूल्हों की एक साथ बारात निकली तो सब देखते रह गए। एक के बाद एक दूसरा दूल्हा कतार में देख लोग रास्ते में खड़े होकर बारात का आनंद उठाने लगेकिया।।
गांधी पार्क, ठाकुर मंदिर,अब्दुलबरी चोक, मेनबाजार,गांधी आश्रम, कोतवाली रोड से संुभाष चोक होते हुए बारात दुलहन प्लेस पहुंची जहां संस्था के पदाधिकारियों, बेटियों के परिजनों और मेहमानों ने बारातियों की जोरदार अगवानी की तथा वैवाहिक आयोजनों की रस्में पूरी की। विवाह कार्यक्रम में संस्था के पधाधिकारीयों के अलावा समाज के हर तबके के लोगों ने पूरे मनोयोग से विवाह स्थल पर पहुंचे बारातियों और मेहमानों की स्वगत किया। संस्था द्वारा दूल्हों की जरूरतों और बारातियों की आवभगत का पूरा ध्यान रखा गया। बारात पहुंचने के बाद विवाह स्थल पर वरमाला से लेकर फेरों तक पंडाल मांगल गीतों से गुंजायमान रहा। कुमाउॅ डीजीपी जगतराम जोषी द्वारा बतोर मुख्यतिथि पहुॅच कर वर-वधुओं को आशीर्वाद
दिया।वहीं समिति की ओर से शाम करीब साढ़े पाॅच बजे समिति ने घर-गृहस्थी के तमाम साजो-सामान के साथ कन्याओं को भावभीनी विदाई दी। इससे पहले समिति के अध्यक्ष मो0 यामन व महामंत्री डा0 सुदेष ने कहा कि ‘कन्यादान महादान’ है यह कार्य सभी के सहयोग से पूरा हो सका है। इसके लिए संस्था तमाम दानदाताओं और सहयोगकर्ताओं का हृदय से आभार व्यक्त करती है।Conclusion:बाइट _ डॉ सुदेश कुमार, महासचिव समदर्शी संस्था जसपुर

बाइट _ जगतराम जोशी, डीजीपी कुमाऊं
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.