खटीमा: टनकपुर में 30 मार्च से शुरू होने जा रहे मां पूर्णागिरि धाम मेले की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. टनकपुर एसडीएम हिमांशु कफल्टिया व सीओ अविनाश वर्मा ने पूर्णागिरि मंदिर पहुंच मेला व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया. इस दौरान एसडीएम व सीओ के साथ पूर्णागिरि मंदिर समिति पदाधिकारी भी मौजूद रहे.
बता दें कि टनकपुर एसडीएम हिमांशु कफल्टिया ने नायकगोठ पार्किंग स्थल, बूम ठुलीगाड़ भैरव मंदिर, काली मंदिर पहुंचकर मेला व्यवस्थाओं का जायजा लिया. एसडीएम ने मेले के दौरान बिजली, पेयजल व्यवस्थाओं दुरुस्त रखने का निर्देश दिया. साथ ही मेला अवधि में मंदिर परिसर में प्रवेश से पहले प्रत्येक श्रद्धालु की थर्मल स्क्रीनिग और मास्क पहनने को लेकर व्यवस्थाओं को लेकरपूर्णागिरि मंदिर समिति को जिम्मेदारी सौंपी गई.
ये भी पढ़ें: कुंभ मेला पुलिस की सराहनीय पहल, शहर के भिक्षुओं को दिया रोजगार
एसडीएम ने बड़े वाहनों की पार्किंग हेतु इस बार बनाये जा रहे नायकगोठ पार्किंग स्थल का भी निरीक्षण किया. उन्होंने पार्किंग स्थल में तीन मोबाइल टॉयलेट और दो रैन बसेरे बनाये जाने के निर्देश दिए. साथ ही पार्किंग स्थल के समतलीकरण व झाड़ी कटान के जल्द पूरा करने को कहा.
एसडीएम हिमांशु कफल्टिया ने 30 मार्च से शुरू होने जा रहे माँ पूर्णागिरि मेले के दौरान कोविड नियमों के हिसाब से मंदिर दर्शनों की अनुमति की बात कही. एसडीएम ने बताया कि जिले में अन्य प्रदेशों से आने वाले श्रद्धालुओं को आरटीपीसीआर रिपोर्ट साथ मे लानी होगी. बनबसा जगबुड़ा पुल पर अगर कोई श्रद्धालु मेडिकल जांच में सस्पेक्टेड पाया जाता है तो उसे मंदिर दर्शन की अनुमति नहीं मिल पाएगी. मेला अवधि में जिला प्रशासन द्वारा जारी एसओपी का पूर्ण पालन किया जाएगा.