खटीमा: नगर के एक प्राइवेट स्कूल की बस मंगलवार को जानकी मंडप मोड़ पर अनियंत्रित होकर एक घर के गेट से जा टकराई. इस टक्कर में 11 हजार किलोवाट क्षमता की विद्युत लाइन का पोल भी बस की चपेट में आकर गिर गया. हादसे में चालक को मामूली चोटें आई हैं. इस दौरान बस में चालक, परिचालक एक अध्यापिका और दो स्कूली बच्चे सवार थे.
जानकारी के मुताबिक प्राइवेट स्कूल की बस एक घर के गेट से टकराने के बाद बिजली के 11 हजार किलोवाट क्षमता के पोल से टकरा गई.
ये भी पढ़े: कांग्रेसियों ने पंचायती राज संशोधन बिल को लेकर CM से की मुलाकात, गिनाईं गलतियां
हालांकि हादसे से पहले अधिकतर बच्चे बस से उतर चुके थे. हादसे में बस में मौजूद स्कूली बच्चों और शिक्षिका को चोट नहीं आई है. वहीं स्थानीय लोगों ने घायल चालक का सरकारी अस्पताल से प्राथमिक उपचार करा दिया है.