हल्द्वानी: निकाय चुनाव में प्रत्याशियों के भाग्य का आज फैसला हो रहा है. आज सुबह 8:00 बजे से शुरू हुई मतगणना जारी है. कुमाऊं के सबसे बड़े हल्द्वानी नगर निगम के मेयर प्रत्याशी का नतीजा देर रात तक आने की उम्मीद है. हल्द्वानी नगर निगम और कालाढूंगी नगर पालिका के साथ-साथ लालकुआं नगर पंचायत चुनाव की मतगणना हल्द्वानी में एमबी इंटर कॉलेज में चल रही है. इधर सभासदों के रिजल्ट आने भी शुरू हो गए हैं. लालकुआं नगर पंचायत में बीजेपी ने जीत के साथ खाता खोला है. रामनगर नगर पालिका अध्यक्ष पद पर बीजेपी ने लीड बनाई है. भीमताल नगर पालिका अध्यक्ष पद पर कांग्रेस प्रत्याशी ने 150 वोट से जीत दर्ज की है. कांग्रेस प्रत्याशी सीमा टम्टा को 2822 वोट मिले हैं. भाजपा प्रत्याशी कमला आर्या को 2662 वोट मिले. नैनीताल की भवाली नगर पालिका में कांग्रेस उम्मीदवार पंकज कुमार अध्यक्ष पद पर विजयी हुए हैं.
नैनीताल में भाजपा का सपना टूटा:नैनीताल नगर पालिका में इतिहास रचने का सपना देख रही भारतीय जनता पार्टी को पालिका अध्यक्ष की सीट पर कब्जा जमाने के लिए अब फिर से 5 साल इंतजार करना होगा. शनिवार को जारी निकाय चुनाव के परिणाम में कांग्रेस की डॉक्टर सरस्वती खेतवाल ने भारतीय जनता पार्टी की जीवंती भट्ट को 3829 वोटो से हरा कर पालिकाध्यक्ष की सीट पर कब्ज़ा जमाया है.
नैनीताल जिले के निकायों की मतगणना जारी: रिटर्निंग ऑफिसर AP बाजपेई ने बताया कि हल्द्वानी नगर निगम के लिए 6 राउंड में मतगणना होनी है. इसके लिए 14 टेबल लगाई गई हैं. इसके अलावा लालकुआं और कालाढूंगी की मतगणना दो राउंड में होनी है. इसके लिए चार चार टेबल लगाई गई हैं.
हल्द्वानी नगर निगम का रिजल्ट देर रात आने की उम्मीद: हल्द्वानी नगर निगम के नतीजे देर रात तक आने की उम्मीद हैं. उन्होंने बताया कि सबसे पहले वार्ड मेंबर और पार्षदों के नतीजे आएंगे. हल्द्वानी नगर निगम के मेयर पद के लिए 10 प्रत्याशियों की किस्मत का आज फैसला होना है. लालकुआं नगर पंचायत के अध्यक्ष पद के लिए चार प्रत्याशी जबकि कालाढूंगी नगर पालिका परिषद के लिए पांच प्रत्याशियों की किस्मत की फैसला होना है.
मतगणना के बाद हुड़दंग करने वालों पर होगी कार्रवाई: इसके अलावा नैनीताल जिले की नैनीताल नगर पालिका, भवाली नगर पालिका की मतगणना नैनीताल में हो रही है. रामनगर नगर पालिका की मतगणना रामनगर में चल रही है. नैनीताल जिले के ऑब्जर्वर दीप्ति सिंह ने बताया कि मतगणना के लिए सुरक्षा व्यवस्था व्यवस्था चाक चौबंद की गई है. मतगणना के बाद हुड़दंग करने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी.
रिजल्ट आने शुरू: इस बीच सभासदों के रिजल्ट आने शुरू हो गए हैं. लालकुआं नगर पंचायत के वार्ड नंबर 2 से सभासद के लिए भाजपा प्रत्याशी धन सिंह बिष्ट ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस की मीना रावत को 200 से अधिक मतों से हराया है. इधर रामनगर नगर पालिका में वार्ड नंबर 3 से सचिन कुमार आर्य ने 398 मत प्राप्त कर जीत दर्ज की है. नैनीताल में वार्ड नम्बर 1 स्टाफ हाउस से निर्दलीय रमेश प्रसाद जीते हैं.
रामनगर नगर पालिका अध्यक्ष पद की चुनाव अपडेट: रामनगर नगर पालिका अध्यक्ष पद के बीजेपी के उम्मीदवार मदन जोशी बड़े अंतर से आगे चल रहे हैं. तीनों निर्दलीय नरेंद्र शर्मा, मो अकरम और भुवन पांडे मदन जोशी से काफी पीछे हैं.
हल्द्वानी से जीते पार्षद प्रत्याशियों की लिस्ट
वार्ड 01 बबली वर्मा निर्दलीय
वार्ड 2 निर्मला तिवारी निर्दलीय
वार्ड 3 धर्मवीर उर्फ डेविड बीजेपी
वार्ड 4 हेमा भट्ट निर्दलीय
वार्ड 05 से नेहा अधिकारी बीजेपी
वार्ड 06 पंकज त्रिपाठी निर्दलीय
वार्ड 07 से सचिन तिवारी जीते, निर्दलीय
हल्द्वानी वार्ड 08 रवि वाल्मीकि जीते UKD
हल्द्वानी वार्ड 09 राजेंद्र जीना निर्दलीय जीते
हल्द्वानी वार्ड 10 से निर्दलीय बीना चौहान जीती
हल्द्वानी वार्ड 11 निर्दलीय रवि जोशी जीते.
वार्ड 12 निर्दलीय प्रीति आर्य जीती.
वार्ड 13 निर्दलीय मुन्नी कश्यप जीती
वार्ड 18 हरगोविंद सिंह रावत निर्दलीय
वार्ड 19 मुन्ना अग्रवाल बीजेपी
वार्ड 20 से हेमंत शर्मा निर्दलीय
वार्ड 21 गुफरान निर्दलीय
वार्ड 22 आयशा रशीद निर्दलीय
वार्ड 23 शाहजहां बेग़म निर्दलीय
वार्ड 24 सलीम सैफी जीते..
वार्ड 25 सीमा अंजुम जीती
वार्ड 27 रोहित कुमार जीते..
वार्ड 32 से फईम जेबा सलमानी जीती
वार्ड 35 से रेनू टम्टा निर्दलीय
वार्ड 36 तनुजा जोशी निर्दलीय
वार्ड 37 विद्या देवी बीजेपी
वार्ड 38 से मनोज भट्ट जीते
वार्ड 39 से ममता जोशी जीती
वार्ड 40 से प्रमोद पंत बीजेपी जीते..
वार्ड नम्बर 41 भगवानपुर से भाजपा प्रत्याशी चंद्रप्रकाश जीते
वार्ड 47 दीपक बिष्ट(डूंगर सिंह बिष्ट) बीजेपी
वार्ड 48 मुकुल ब्ल्यूटिया निर्दलीय
वार्ड 49 बीजेपी चंदन मेहता बीजेपी
वार्ड 52 से रेखा बिनवाल बीजेपी
वार्ड 53 से राजेश पंत जीते बीजेपी
वार्ड 54 से हरेंद्र बिष्ट जीते निर्दलीय
वार्ड 57 से रुकमणि बिष्ट जीती.. बीजेपी
ये भी पढ़ें:
- निकाय चुनाव के लिए मतगणना जारी, आज होगा प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला
- निकाय चुनाव के लिए मतगणना शुरू, किसके सिर सजेगा ताज, आज खुलेगा राज
- निकाय चुनाव वोटिंग में पार हुई सारी हदें, यूपी-बिहार जैसा दिखा मंजर, विवादों की लंबी फेहरिस्त
- हरीश रावत निकाय चुनाव में चाह कर भी नहीं कर पाए वोट, इसे ठहराया जिम्मेदार, जानिए ईटीवी भारत से क्या बोले हरदा