खटीमाः नगर पालिका में हो रही पर्यावरण मित्रों की भर्ती में घोटाले होने की शिकायत सामने आई है. घोटाले का आरोप लगाते हुए बाल्मीकि समाज के लोगों ने नगर पालिका में धरना दिया. लोगों का आरोप है कि पर्यावरण मित्रों की भर्ती के नाम पर 25 से 50 हजार की रिश्वत मांगी जा रही है.
गौरतलब है कि उधमसिंह नगर जनपद की खटीमा नगर पालिका का निकाय चुनाव से पहले परिसीमन कर ग्रामीण क्षेत्रों को नगर पालिका में जोड़ा गया था. परिसीमन के कारण नगर पालिका का क्षेत्र काफी बढ़ने से सफाई व्यवस्था चौपट हो गयी थी. सफाई व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिये नगर पालिका बोर्ड ने मीटिंग कर 110 पर्यावरण मित्रों की भर्ती करने का निर्णय लिया था.
बाल्मीकि समाज की महिला और पुरुष पर्यावरण मित्रों की भर्ती में रिश्वत मांगे जाने का आरोप लगाते हुए नगर पालिका परिसर में धरना दिया. धरनारत बाल्मीकि समाज के लोगों का कहना है कि वह लोग गरीब हैं और रिश्वत देने में असमर्थ हैं, इसलिये उनको भर्ती नहीं कर खटीमा से बाहर के लोगों को भर्ती किया जा रहा है.
वहीं पर्यावरण मित्रों की भर्ती में रिश्वत मांगे जाने पर बाल्मीकि समाज के लोगों द्वारा धरना देने के मामले पर एसडीएम खटीमा का कहना है कि उन्हें सूचना मिली है वह इस जांच करायेंगे, यदि किसी ने भी रिश्वत की मांग की है तो दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.