रुद्रपुर: बुजुर्ग की गोली मार कर हत्या करने के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. मामले में पुलिस ने बुजुर्ग के रिश्तेदार को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से 315 बोर का तमंचा बरामद हुआ है. पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेजा गया.
बता दें कि 21 फरवरी की रात पुलभट्टा थाना क्षेत्र के अजीतपुर निवासी गंगाराम राठौर की गोली मार कर हत्या कर दी गई थी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले में जांच पड़ताल शुरू कर टीम का गठन किया. जांच के दौरान पुलिस को अहम सुराग हाथ लगे. 26 फरवरी को पुलिस टीम ने हत्या के आरोपी राजकुमार को बरेली के सकरस थाना बहेड़ी से गिरफ्तार किया.
ये भी पढ़ें: हरिद्वार: माघ पूर्णिमा पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, जानिए क्या है महत्व
पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया गया कि 21 फरवरी को उसका पूरा परिवार दिल्ली गया हुआ था. इस दौरान उसने देर रात घटना को अंजाम दिया. हत्याकांड को अंजाम देने के बाद वह बरेली के सकरस थाना बहेड़ी में रह रहा था. आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने तमंचा बरामद कर लिया है. हत्या के पीछे पुरानी रंजिश और राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता बताई जा रही है.
एसपी सिटी ममता बोहरा ने बताया कि अजीतपुर निवासी बुजुर्ग की गोली मार कर हत्या मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से तमंचा भी बरामद कर लिया गया है.