रुद्रपुरः उधमसिंह नगर के रुद्रपुर में पुलिस ने दो अलग-अलग स्थानों से अवैध अंग्रेजी व देशी शराब के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए जेल भेज दिया है.
रुद्रपुर आदर्श कॉलोनी चौकी पुलिस व ट्रांजिट कैंप पुलिस ने दो अलग-अलग स्थानों से दो युवकों को अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से 9 पेटी अंग्रेजी शराब व 94 देशी पव्वे बरामद किए.
ये भी पढ़ेंः चमोलीः कोरोना संक्रमित 20 साल के युवक की मौत
आदर्श कॉलोनी चौकी पुलिस ने बंगाली कॉलोनी में एक घर में छापा मारकर 9 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद किया. पुलिस ने यहां से आरोपी यशवीर गिरि को गिरफ्तार किया. वहीं ट्रांजिट कैंप थाना पुलिस ने तीन पानी डैम के पास से रमेश चौहान को 94 पव्वे देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया.