खटीमाः सोमवार को जंगल के रास्ते यूपी की सीमा की ओर जा रहे गौवंश से भरे दो ट्रैक्टरों को ग्रामीणों ने पकड़ा. बताया जा रहा कि आजकल तस्कर जंगलों के रास्तों से गौवंश की तस्करी कर रहे हैं. ग्रामीणों की भीड़ देखकर दोनों ट्रैक्टर के चालक ट्रैक्टर छोड़कर फरार हो गया. दोनों ट्रैक्टर की ट्रालियों से 10 गोवंश को बरामद किया गया.
उत्तराखंड की यूपी से लगी सीमाओं पर गोवंश पशुओं की तस्करी का मामला रुकने का नाम नहीं ले रहा है. खटीमा के यूपी बॉर्डर की ओर जाने वाले रास्ते में पड़ने वाले गांव संतना में जंगल के रास्ते शाम को गोवंश से भरीं दो ट्रैक्टर ट्रालियां देख कर ग्रामीणों को पशु तस्करी का शक हुआ.
यह भी पढ़ेंः खबर का असर: बौराड़ी जिला अस्पताल से हटाई गई प्रतिबंधित अल्ट्रासाउंड मशीन
जिस पर ग्रामीणों ने गोवंश पशु से भरीं दोनो ट्रैक्टर ट्रालियों को रुकने का इशारा किया जिसके बाद ट्रैक्टर के चालक व अन्य लोग वाहन छोड़कर भाग गये. जिसके बाद ग्रामीणों ने दोनों ट्रैक्टर की ट्रालियों में भरे 10 गोवंश को ट्राली से उतारकर वहीं जंगल में बांधकर चारा आदि दिया.
साथ ही ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस के पहुंचने पर सभी गौवंश पशुओं को पुलिस को सौंप दिया.