खटीमाः टनकपुर तहसील क्षेत्र के मनिहार गौठ इलाके की जलभराव की समस्या की शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल में दर्ज कराने के बाद सरकारी अमला हरकत में आया है. शिकायत मिलने के बाद संबंधित विभाग के अधिकारियों ने ग्रामीणों को जल निकासी और नाली निर्माण कराने का आश्वासन दिया है. इससे पहले ग्रामीण सड़क पर जलभराव की समस्या से निजात दिलाने की मांग को लेकर तमाम अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों से गुहार लगा चुके थे. लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई तो सीएम पोर्टल में शिकायत दर्ज कराई.
बता दें कि ग्राम पंचायत मनिहार गोट निवासी आबिद हुसैन सिद्दीकी ने एक हफ्ते पहले सीएम पोर्टल पर जल निकासी से संबंधित समस्या दर्ज कराई थी. संबंधित विभाग ने दर्ज शिकायत का संज्ञान लेते हुए इसका निस्तारण करने का आश्वासन दिया है. लोक निर्माण विभाग ने इसके निस्तारण के लिए अपनी ओर से उच्च अधिकारियों को अवगत भी करा दिया है.
ये भी पढ़ेंः देवस्थानम बोर्ड के खिलाफ यमुनोत्री धाम के पुरोहितों का धरना खत्म, CM को भेजा ज्ञापन
लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता ने बताया कि इस संदर्भ में उच्च अधिकारियों से सड़क के दोनों ओर नाली निर्माण के लिए बजट उपलब्ध कराने के लिए कहा गया है. जिससे गांव की सड़कों के दोनों ओर नाली निर्माण किया जा सके. जिससे जलभराव और जलनिकासी की समस्या का निदान हो सके.
वहीं, लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने सीएम पोर्टल में जलभराव और जल निकासी की शिकायत दर्ज कराने वाले स्थानीय निवासी आबिद हुसैन सिद्दकी को जानकारी दी है कि कार्य के लिए जैसे ही धनराशि उपलब्ध होगी, तत्काल मनिहार गौठ गांव की सड़क के दोनों ओर नाली निर्माण का कार्य शुरू करा दिया जाएगा.