ETV Bharat / state

काशीपुर में शादाब शम्स के बयान का विरोध, बसपा ने तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

उत्तराखंड वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष शादाब शम्स के बयान का विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है. काशीपुर में बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने काशीपुर तहसीलदार अक्षय कुमार भट्ट को सीएम के नाम ज्ञापन सौंपकर शादाब शम्स को अपने पद से इस्तीफा देने की मांग की है. साथ ही मांग पूरी नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है.

BSP Protest in kashipur
बहुजन समाज पार्टी
author img

By

Published : Sep 15, 2022, 11:03 AM IST

काशीपुर: उत्तराखंड के रुड़की में साबिर पाक पिरान कलियर को लेकर उत्तराखंड वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष शादाब शम्स द्वारा दिये गए बयान को लेकर काशीपुर के बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं में रोष देखने को मिल रहा है. आक्रोशित कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने तहसील में पहुंचकर शादाब शम्स के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नाम तहसीलदार को एक ज्ञापन सौंपकर शादाब शम्स के खिलाफ कार्रवाई और उनको पद से हटाने की मांग की. ऐसा ना होने पर बहुजन समाज पार्टी ने उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है.

साबिर पाक पिरान कलियर को लेकर उत्तराखंड वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष शादाब शम्स द्वारा दिये गए बयान के बाद कई जगह आक्रोश देखा जा रहा है. वहीं इस मामले को लेकर काशीपुर में बहुजन समाज पार्टी के महानगर अध्यक्ष डॉ एमए राहुल ने कहा कि विश्व विख्यात दरगाह पिरान कलियर को शादाब शम्स ने ड्रग, मानव तस्करी एवं वेश्यावृत्ति का अड्डा बताकर अमर्यादित बयान दिया है, जिससे मुस्लिम समाज की भावनाएं आहत हुई हैं.

उन्होंने कहा कि कलियर दरगाह में देश भर से करोड़ों जायरीन आते हैं. ऐसे धार्मिक स्थल पर मुस्लिम समाज से होने के बावजूद शादाब शम्स का इस तरह का अमर्यादित बयान देना बेहद शर्मनाक है. ऐसे में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नाम काशीपुर तहसीलदार अक्षय कुमार भट्ट को ज्ञापन सौंपकर बसपा ने शादाब शम्स को अपने पद से इस्तीफा देने की मांग की है. इस दौरान उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि शादाब शम्स ने अपने पद से इस्तीफा नहीं दिया तो बहुजन समाजवादी पार्टी पुरजोर तरीके से आंदोलन करेगी.
पढ़ें- पिरान कलियर में जिस्मफरोशी के बयान पर शादाब शम्स की सफाई, बोले- दरगाह के बारे नहीं कहा था

शादाब शम्स का बयान: बीते दिनों वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष शादाब शम्स (Waqf Board President Shadab Shams) ने कहा था कि पिरान कलियर में मानव तस्करी के साथ-साथ देह व्यापार की भी कई घटनाएं सामने आ रही हैं. साथ ही मानव तस्करी के साथ ड्रग्स की तस्करी भी चरम पर है. उन्होंने कहा कि इस गंदगी को हटाने के लिए सरकार हर संभव प्रयास करेगी. शादाब शम्स ने आगे कहा कि धामी सरकार एक भी गलत आदमी को पिरान कलियर में ठहरने नहीं देगी. ऐसे लोगों पर सरकार की झाड़ू भी चलाएगी और बुलडोजर भी चलाएगी.

बाद में शम्स ने दी सफाई: बयान पर सियासत गरमाने के बाद शादाब शम्स (Shadab Shams) बुधवार को पिरान कलियर पहुंचे. यहां उन्होंने विश्व प्रसिद्ध दरगाह साबिर पाक में हाजिरी लगाई और देश में अमनो चैन की दुआएं मांगी. इस दौरान उन्होंने अपने उस बयान पर भी सफाई दी. शादाब शम्स ने कहा कि पिरान कलियर सिर्फ आस्ताने का नाम नहीं है. पिरान कलियर एक विधानसभा क्षेत्र है और कलियर गांव का नाम है. उन्होंने पूरे पिरान कलियर क्षेत्र की बात की थी. उन्होंने कहा कि मेरी दरगाह शरीफ में गहरी आस्था है और मैं तो क्या कोई और भी दरगाह के लिए गलत नहीं बोल सकता. उन्होंने कहा कि पिरान कलियर क्षेत्र में जो गंदगी है, उसे सब मिलकर साफ करेंगे.

काशीपुर: उत्तराखंड के रुड़की में साबिर पाक पिरान कलियर को लेकर उत्तराखंड वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष शादाब शम्स द्वारा दिये गए बयान को लेकर काशीपुर के बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं में रोष देखने को मिल रहा है. आक्रोशित कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने तहसील में पहुंचकर शादाब शम्स के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नाम तहसीलदार को एक ज्ञापन सौंपकर शादाब शम्स के खिलाफ कार्रवाई और उनको पद से हटाने की मांग की. ऐसा ना होने पर बहुजन समाज पार्टी ने उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है.

साबिर पाक पिरान कलियर को लेकर उत्तराखंड वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष शादाब शम्स द्वारा दिये गए बयान के बाद कई जगह आक्रोश देखा जा रहा है. वहीं इस मामले को लेकर काशीपुर में बहुजन समाज पार्टी के महानगर अध्यक्ष डॉ एमए राहुल ने कहा कि विश्व विख्यात दरगाह पिरान कलियर को शादाब शम्स ने ड्रग, मानव तस्करी एवं वेश्यावृत्ति का अड्डा बताकर अमर्यादित बयान दिया है, जिससे मुस्लिम समाज की भावनाएं आहत हुई हैं.

उन्होंने कहा कि कलियर दरगाह में देश भर से करोड़ों जायरीन आते हैं. ऐसे धार्मिक स्थल पर मुस्लिम समाज से होने के बावजूद शादाब शम्स का इस तरह का अमर्यादित बयान देना बेहद शर्मनाक है. ऐसे में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नाम काशीपुर तहसीलदार अक्षय कुमार भट्ट को ज्ञापन सौंपकर बसपा ने शादाब शम्स को अपने पद से इस्तीफा देने की मांग की है. इस दौरान उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि शादाब शम्स ने अपने पद से इस्तीफा नहीं दिया तो बहुजन समाजवादी पार्टी पुरजोर तरीके से आंदोलन करेगी.
पढ़ें- पिरान कलियर में जिस्मफरोशी के बयान पर शादाब शम्स की सफाई, बोले- दरगाह के बारे नहीं कहा था

शादाब शम्स का बयान: बीते दिनों वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष शादाब शम्स (Waqf Board President Shadab Shams) ने कहा था कि पिरान कलियर में मानव तस्करी के साथ-साथ देह व्यापार की भी कई घटनाएं सामने आ रही हैं. साथ ही मानव तस्करी के साथ ड्रग्स की तस्करी भी चरम पर है. उन्होंने कहा कि इस गंदगी को हटाने के लिए सरकार हर संभव प्रयास करेगी. शादाब शम्स ने आगे कहा कि धामी सरकार एक भी गलत आदमी को पिरान कलियर में ठहरने नहीं देगी. ऐसे लोगों पर सरकार की झाड़ू भी चलाएगी और बुलडोजर भी चलाएगी.

बाद में शम्स ने दी सफाई: बयान पर सियासत गरमाने के बाद शादाब शम्स (Shadab Shams) बुधवार को पिरान कलियर पहुंचे. यहां उन्होंने विश्व प्रसिद्ध दरगाह साबिर पाक में हाजिरी लगाई और देश में अमनो चैन की दुआएं मांगी. इस दौरान उन्होंने अपने उस बयान पर भी सफाई दी. शादाब शम्स ने कहा कि पिरान कलियर सिर्फ आस्ताने का नाम नहीं है. पिरान कलियर एक विधानसभा क्षेत्र है और कलियर गांव का नाम है. उन्होंने पूरे पिरान कलियर क्षेत्र की बात की थी. उन्होंने कहा कि मेरी दरगाह शरीफ में गहरी आस्था है और मैं तो क्या कोई और भी दरगाह के लिए गलत नहीं बोल सकता. उन्होंने कहा कि पिरान कलियर क्षेत्र में जो गंदगी है, उसे सब मिलकर साफ करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.