ETV Bharat / state

रुद्रपुर: पुलिस ने पांच साल के बच्चे को 30 घंटे में ढूंढा, परिजनों को सौंपा - Rudrapur five year old child missing

ट्रांजिट कैंप थाना क्षेत्र से 4 अगस्त को गायब हुए बच्चे को पुलिस ने ढूंढकर परिजनों को सौंप दिया है. परिजनों ने पुलिस को धन्यवाद व्यक्त किया है.

Rudrapur Transit Camp Police Station
Rudrapur Transit Camp Police Station
author img

By

Published : Aug 6, 2021, 4:37 PM IST

रुद्रपुर: ट्रांजिट कैंप थाना क्षेत्र से गायब हुए पांच साल के बच्चे को पुलिस ने 30 घंटे में खोल निकाला है. पुलिस ने गायब हुए बच्चे को रुद्रपुर से 50 किलोमीटर दूर यूपी के रामपुर के मिलक से ढूंढा है. बच्चे को पुलिस ने परिजनों को सुपुर्द कर दिया है. परिजनों ने पुलिस की सराहना की है.

बता दें, 4 अगस्त को ट्रांजिट कैंप थाना क्षेत्र से कृष्णा कॉलोनी निवासी पांच वर्षीय बच्चा अपने दो अन्य भाई और बहन के साथ दुकान में सामान लेने के लिए गए थे लेकिन घर नहीं लौटे. जिसके बाद परिजनों ने बच्चे की काफी खोजबीन की लेकिन कोई सुराग नहीं लगा, फिर परिजनों ने मामले कि सूचना पुलिस को दी.

पुलिस ने बच्चे को परिजनों को सौंपा.

शिकायत मिलते ही पुलिस हरकत में आ गई. एसपी सिटी ममता बोहरा ने बताया कि बच्चे को ढूंढने के लिए पुलिस की 4 टीमें गठित की गईं. पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो एक शख्स बच्चे का हाथ पकड़ कर बस अड्डे जाता दिखाई दिया. वहां से बस में सवार हो कर गायब हो गया. बीती देर शाम पुलिस को फोन पर सूचना मिली कि एक बच्चा उत्तर प्रदेश के रामपुर जनपद के सिररा मिलक में रोता हुआ मिला है, जो खुद को ट्रांजिट कैंप निवासी बता रहा है.

पढ़ें- BJP ने शुरू किया राष्ट्रीय स्वास्थ्य स्वयंसेवक अभियान, जुड़ेंगे 25 हजार कार्यकर्ता

ट्रांजिट कैंप थाना पुलिस तत्काल वहां के लिए चल दी. देर रात पुलिस मिलक पहुंची और बच्चे को ग्रामीणों से ले लिया. अब पुलिस सीसीटीवी कैमरे में कैद युवक की तलाश कर रही है. एसपी सिटी ममता बोहरा ने आज घटना का खुलासा किया है. एसपी सिटी ममता बोहरा ने बताया कि पुलिस सीसीटीवी कैमरे में कैद आरोपी की तस्दीक में टीम जुटी है. जल्द ही युवक को गिरफ्तार किया जाएगा.

रुद्रपुर: ट्रांजिट कैंप थाना क्षेत्र से गायब हुए पांच साल के बच्चे को पुलिस ने 30 घंटे में खोल निकाला है. पुलिस ने गायब हुए बच्चे को रुद्रपुर से 50 किलोमीटर दूर यूपी के रामपुर के मिलक से ढूंढा है. बच्चे को पुलिस ने परिजनों को सुपुर्द कर दिया है. परिजनों ने पुलिस की सराहना की है.

बता दें, 4 अगस्त को ट्रांजिट कैंप थाना क्षेत्र से कृष्णा कॉलोनी निवासी पांच वर्षीय बच्चा अपने दो अन्य भाई और बहन के साथ दुकान में सामान लेने के लिए गए थे लेकिन घर नहीं लौटे. जिसके बाद परिजनों ने बच्चे की काफी खोजबीन की लेकिन कोई सुराग नहीं लगा, फिर परिजनों ने मामले कि सूचना पुलिस को दी.

पुलिस ने बच्चे को परिजनों को सौंपा.

शिकायत मिलते ही पुलिस हरकत में आ गई. एसपी सिटी ममता बोहरा ने बताया कि बच्चे को ढूंढने के लिए पुलिस की 4 टीमें गठित की गईं. पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो एक शख्स बच्चे का हाथ पकड़ कर बस अड्डे जाता दिखाई दिया. वहां से बस में सवार हो कर गायब हो गया. बीती देर शाम पुलिस को फोन पर सूचना मिली कि एक बच्चा उत्तर प्रदेश के रामपुर जनपद के सिररा मिलक में रोता हुआ मिला है, जो खुद को ट्रांजिट कैंप निवासी बता रहा है.

पढ़ें- BJP ने शुरू किया राष्ट्रीय स्वास्थ्य स्वयंसेवक अभियान, जुड़ेंगे 25 हजार कार्यकर्ता

ट्रांजिट कैंप थाना पुलिस तत्काल वहां के लिए चल दी. देर रात पुलिस मिलक पहुंची और बच्चे को ग्रामीणों से ले लिया. अब पुलिस सीसीटीवी कैमरे में कैद युवक की तलाश कर रही है. एसपी सिटी ममता बोहरा ने आज घटना का खुलासा किया है. एसपी सिटी ममता बोहरा ने बताया कि पुलिस सीसीटीवी कैमरे में कैद आरोपी की तस्दीक में टीम जुटी है. जल्द ही युवक को गिरफ्तार किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.