गदरपुर: एक महीना बीत जाने के बाद भी फर्जी अंकतालिका और नकल प्रकरण मामले में गदरपुर पुलिस के हाथ खाली हैं. इस मामले में चर्चित देशबंधु इंटर कॉलेज के प्रबंधक और मुख्य आरोपी अब तक पुलिस की पकड़ से बाहर हैं. 5 नवंबर को इस मामले में कोर्ट ने स्टे खारिज कर 14 नवंबर को आरोपी को सरेंडर करने के निर्देश दिए गये थे. बाबजूद आरोपियों ने सरेंडर नहीं किया. जिसके बाद सोमवार को पुलिस ढोल-नगाड़ों के साथ आरोपी के घर कुर्की का नोटिस चस्पा करने पहुंची.
गदरपुर के चर्चित देशबंधु इंटर कॉलेज प्रबंधक ओमियो विश्वास द्वारा एनआईओएस परीक्षा की उत्तर पुस्तिका जमा कर दूसरी जगह छात्रों को नकल करवाई जा रही थी. जिसे एसडीएम, शिक्षा विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम ने रंगे हाथ नकल कराते पकड़ा था. पुलिस को मौके से भारी मात्रा में फर्जी अंकतालिका सहित अन्य समान भी बरामद हुआ. जिसके बाद पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए 18 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए 11 छात्र-छात्राओं को न्यायालय के सामने पेश कर जेल भेज दिया था.
पढ़ें-दिल्ली के पत्रकार हरिद्वार से संदिग्ध परिस्थितियों में गायब, कमरे में मिले खून के निशान
जबकि पुलिस मामले में मुख्य आरोपी को अब तक गिरफ्तार नहीं कर पाई है. 5 नवंबर को कोर्ट ने इस मामले में स्टे खारिज कर 14 नवंबर को सरेंडर करने के निर्देश दिये थे, जिसके बाबजूद आरोपी ने सरेंडर नहीं किया. जिस कारण पुलिस आज गाजे-बाजे के साथ कुर्की नोटिस चस्पा करने पहुंची.
पढ़ें-देवभूमि में 11 और12 दिसंबर को बरसेंगे बदरा, अलर्ट जारी
थानाध्यक्ष दिनेश फर्त्याल ने कहा कि नकल प्रकरण में 18 अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था. जिसमें 15 अभियुक्तों को जेल भेजा जा चुका है. जबकि तीन मुख्य आरोपी ओमियो कुमार विश्वास, सपना विश्वास और जीवन विश्वास इस मामले में फरार चल रहे हैं. पुलिस इनकी धरपकड़ के लिए लगातार दबिश दे रही है. उन्होंने बताया कि आरोपियों की धरपकड़ के लिए पूरे क्षेत्र में और उनके घर के आसपास ढोल बजाकर सबको सूचित करने के साथ ही उनके घर पर कुर्की का नोटिस चस्पा किया गया है.