खटीमा/रुद्रप्रयाग/पौड़ी : अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स जागरूकता दिवस के अवसर पर खटीमा पौड़ी और रुद्रप्रयाग में पुलिस द्वारा जागरुकता अभियान चलाया गया. पुलिस ने वाहन चालक, व्यापारियों और स्थानीय लोगों को ड्रग्स से होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक किया.
अंतरराष्ट्रीय नशा जागरूकता दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में नशे से युवा पीढ़ी को बचाने को लेकर मंथन भी हुआ. इस अवसर पर पुलिस क्षेत्राधिकारी खटीमा मनोज कुमार ठाकुर ने कहा कि उधम सिंह नगर पुलिस द्वारा अंतरराष्ट्रीय ड्रग जागरूकता दिवस पर पखवाड़े का आयोजन किया जा रहा है.
वहीं, खटीमा में नशे के खिलाफ गोष्ठी का आयोजन किया गया है जिसमें सीमा क्षेत्र के सामाजिक राजनीतिक संगठन पदाधिकारी ,व्यपारियो व प्रबुद्ध जनों से नशे के खिलाफ खटीमा पुलिस के द्वारा अंकुश लगाए जाने की अभियान में सहयोग की अपील की गई है.
पढ़ें-ड्रग्स के खिलाफ वेबीनार में देवांगना चौहान ने किया उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व
ऑनलाइन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया
रुद्रप्रयाग पुलिस ने वाहन चालकों एवं यात्रियों को नशे से होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में जानकारी दी. पुलिस ने थाना यात्रियों और स्थानीय निवासियों को संयुक्त रूप से ड्रग्स के सेवन न करने को लेकर जागरूक किया. वहीं पुलिस की ओर से जिले के स्कूली बच्चों के लिए ड्रग्स जागरूकता से संबंधित ऑनलाइन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें पोस्टर चित्रकारी और स्लोगन के मूल्यांकन में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को सोमवार को प्रशस्ति पत्र एवं पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा.
पढ़ें-रुद्रप्रयाग पुलिस ने नशे के खिलाफ लोगों को किया जागरूक
ड्रग्स जागरूकता सप्ताह मनाया जा रहा
एसएसपी पौड़ी पी रेणुका द्वारा जनपद के सभी थाना प्रभारियों को नशा उन्मूलन के सम्बंध में अपने-अपने क्षेत्र में लोगों को जागरूक करने के निर्देश दिए गए हैं. सतपुली थानाध्यक्ष संतोष पैथवाल ने नौगांव कमन्दा में सोच फाउंडेशन नशा मुक्ति केंद्र में अपना इलाज करा रहे लोगों के बीच जाकर नशा उन्मूलन के संबंध में गोष्ठी की.
वहीं, जनपद पुलिस द्वारा 22 जून से 28 जून तक ड्रग्स जागरूकता सप्ताह मनाया जा रहा है. जहां पर पुलिस द्वारा जन जागरूकता हेतु जनपद भर में अलग अलग कार्यक्रम किए जा रहे हैं. जिसमे मुख्य रूप से नौनिहालों से नशा उन्मूलन के सम्बंध में ऑनलाइन पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित किया जा रहा है.