सितारगंज: गुरुवार को सात वर्षीय बालक के साथ हुए कुकर्म के मामले में पुलिस ने दो किशोरों को हिरासत में लिया है. पुलिस के अनुसार शुक्रवार को पीड़ित बालक के पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया था. जिसके बाद आज दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर न्यायालय भेज दिया है.
पढ़ें: पहली बार इस सीमांत गांव में पहुंची बस, खुशी से झूम उठे ग्रामीण
बता दें कि पीड़ित बालक के पिता ने पुलिस को दी तहरीर में कहा कि दो किशोरों ने उसके सात साल के बेटे के साथ कुकर्म किया. जिसके बाद से उसके बेटे की हालत गंभीर है और उसका इलाज अस्पताल में चल रहा है. साथ ही पुलिस से आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की थी.
पढ़ें: उत्तराखंड की बेटी मोनिका भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र में बनीं वैज्ञानिक
वहीं, कोतवाल सुधीर कुमार ने कहा कि दोनों आरोपी किशोर 14 साल के हैं. उन्होंने कहा कि दोनों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय भेज दिया गया है.