खटीमा: जनपद में पुलिस लगातार वारंटियों को पकड़ने के लिए अभियान चला रही है. इसी कड़ी में खटीमा पुलिस ने दो एनबीडब्ल्यू वारंटियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने दोनों को जेल भेज दिया है. वहीं, दूसरी ओर क्षेत्र में अवैध अतिक्रमण के मामले भी थम नहीं रहे है. खटीमा वन विभाग ने वन आरक्षित क्षेत्र में अतिक्रमण कर बनाए जा रहे पक्के भवन को ध्वस्त किया. साथ ही विभाग द्वारा अतिक्रमणकारी पर पक्का निर्माण करने के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू की.
उधमसिंह नगर जनपद में कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए जनपद में वांछित अभियुक्तों, एनबीडब्ल्यू वारंटियों की गिरफ्तारी के लिए अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत खटीमा पुलिस ने दो वारंटियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने सलमान निवासी गोटिया खटीमा व सुरेंद्र कुमार निवासी वार्ड नंबर 14 खटीमा को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने दोनों को जेल भेज दिया है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पुलिस का यह अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा.
पढ़ें: मई में होगी उत्तराखंड बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा, जून में आएगा परिणाम
खटीमा में अवैध अतिक्रमण के मामले नहीं थम रहे
खटीमा वन विभाग की टीम अवैध अतिक्रमण को लेकर लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में विभाग टीम द्वारा वन आरक्षित क्षेत्र में अतिक्रमण कर बनाए जा रहे पक्के भवन को ध्वस्त किया गया. साथ ही अतिक्रमणकारी पर पक्का निर्माण करने के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू की गई.
उधमसिंह नगर जनपद में नेपाल बॉर्डर पर स्थित खटीमा वन रेंज में आरक्षित वन क्षेत्र में लगातार अतिक्रमण हो रहा है. अतिक्रमणकारियों द्वारा आरक्षित वन क्षेत्र पक्का निर्माण किया जा रहा है. खटीमा रेंज के वन कर्मियों ने आरक्षित वन क्षेत्र घोसिकुआं में वन भूमि पर अतिक्रमण कर बनाए जा रहे पक्के निर्माण को ध्वस्त किया है.
खटीमा वन रेंज के वन क्षेत्राधिकारी आरएस मनराल ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि घोसीकुआं में आरक्षित वन क्षेत्र में अतिक्रमणकारी द्वारा पक्के भवन का निर्माण किया जा रहा है. जिस पर वन विभाग की टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर तत्काल पक्के निर्माण को तोड़ा गया है. साथ ही वन भूमि पर पक्का निर्माण करने के आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है.