रुद्रपुर: कभी फाइनेंस कंपनी तो कभी आरटीओ का कर्मचारी बताकर बाइक सवारों से पैसे ऐंठने वाले दो लोगों को रुद्रपुर की ट्रैफिक पुलिस ने दबोच लिया. एक आरोपी के पास से फाइनेंस कंपनी का पहचान पत्र भी बरामद किया गया है. ट्रैफिक पुलिस ने दोनों आरोपियों को कोतवाली पुलिस के सुपुर्द कर दिया है.
पुलिस ने बताया सोमवार आज सुबह दो युवक इंद्रा चोक स्थित यातायात पुलिस के पास पहुंचे. इस दौरान उन्होंने बताया कि दो संदिग्ध युवकों ने उनकी बाइक को रोक कर खुद को पहले आरटीओ कर्मचारी और बाद में फाइनेंस कंपनी का कर्मचारी बताकर बाइक उठाने की बात कर रहे है. जबकि, उसकी बाइक का फाइनेंस पहले ही पूरा हो चुका है.
पढ़ें- रुद्रपुर में 25 किलो प्रतिबंधित मांस के साथ एक आरोपी गिरफ्तार
पीड़ितों की सूचना पर ट्रैफिक कर्मचारी मनोहर सिंह व एक अन्य कर्मचारी जब काशीपुर रोड तेल मिल के पास पहुंचे तो दोनों युवक बिना नंबर की बाइक के साथ खड़े हुए मिले, जिसके बाद दोनों युवकों को हिरासत में लेते हुए पूछताछ की तो आरोपियों ने बताया कि वह पूर्व में फाइनेंस कंपनी में काम करते थे और लोगों को डराकर पैसे ऐंठा करते हैं.