रुद्रपुरः दिनेशपर थाना पुलिस ने दो बाइक चोरों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से चोरी की 13 बाइक भी बरामद किया गया है. आरोपियों के खिलाफ पहले से ही थाना गदरपुर में कई मुकदमे दर्ज हैं. जिन्हें अब पुलिस ने कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है. वहीं, कोटद्वार में पुलिस ने स्मैक के साथ युवक को दबोचा है.
पुलिस की मानें तो आरोपी गदरपुर के रहने वाले हैं. अब तक वो दिनेशपुर, गदरपुर, बाजपुर, पंतनगर और रुद्रपुर से बाइक चोरी की घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं. आरोपी नशे के आदि हैं और नशे की लत को पूरा करने के लिए बाइक चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे. आरोपियों का नाम अमित गुप्ता और सुनील मौर्या है. जिन्हें चोरी की बाइक के साथ रामबाग शिव मंदिर पुलिया के पास से गिरफ्तार किया गया. आरोपियों ने बताया कि उन्होंने चोरी की बाइकों को भाखड़ा नदी के किनारे पेड़ों के बीच में छिपाया था. आरोपी अमित गुप्ता के खिलाफ थाना गदरपुर में 6 मुकदमे, जबकि सुनील के खिलाफ 11 मुकदमे दर्ज हैं.
ये भी पढ़ेंः जोशीमठ में चोरों ने ढूंढा आपदा में अवसर, दो आरोपी गिरफ्तार
कोटद्वार में स्मैक तस्कर गिरफ्तारः कोटद्वार पुलिस ने एक युवक को 8 ग्राम स्मैक के साथ दबोचा है. आरोपी युवक का नाम प्रतीक गर्ग पुत्र रमेश चंद्र गर्ग (उम्र 25 वर्ष) है. जो पेटल मार्ग कोटद्वार का रहने वाला है. पुलिस उसे उस वक्त गिरफ्तार किया, जब वो दोपहिया वाहन से स्मैक की सप्लाई करने जा रहा था. आरोपी प्रतीक गर्ग ने बताया की 3 दिन पहले दोस्त की स्कूटी से नजीबाबाद गया था. जहां से ट्रेन से बरेली गया और बरेली से स्मैक खरीद कर कोटद्वार पहुंचा था.
ये भी पढ़ेंः हत्यारिन पत्नी और उसके प्रेमी को उम्र कैद की सजा, 2018 में की थी पति की हत्या