खटीमा: थाना झनकईया पुलिस ने नेपाल जाने वाले मार्ग पर चेकिंग के दौरान एक वाहन चोर को गिरफ्तार किया है. जिसके पास से चोरी की चार बाइक बरामद की गई है. वहीं, पुलिस ने कहा कि अभियुक्त के साथी की तलाश की जा रही है.
उधम सिंह नगर जनपद से नेपाल जाने वाले मार्ग पर चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक वाहन चोर को चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार किया. पुलिस ने बताया कि अभियुक्त दीपू अपने साथी संदीप के साथ बाइक चोरी कर नेपाल में बेचा करता था.
पढ़ें: दिल्ली से दून आ रही वोल्वो बस से आइटीबीपी के डीआईजी का बैग चोरी, धरपकड़ में लगी पुलिस
वहीं, एसआई प्रदीप पंत ने बताया कि दीपू को गिरफ्तार कर लिया गया है. जिसके पास से चोरी की बाइक बरामद की गई है. उन्होंने बताया कि संदीप के घर से चोरी की तीन बाइक को भी बरामद कर लिया गया है. फिलहाल, पुलिस संदीप की तलाश में जुट गई है.