ETV Bharat / state

युवक की हत्या मामले में चार आरोपी गिरफ्तार, अभी भी एक फरार - युवक की पीट-पीट कर हत्या

सिडकुल चौकी क्षेत्र में बीते तीन दिन पहले युवक की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई थी. मामले में पुलिस ने चार आरोपियों का गिरफ्तार किया है. जबकि, एक आरोपी फरार चल रहा है.

rudrapur news
रुद्रपुर पुलिस
author img

By

Published : Apr 25, 2021, 2:46 PM IST

रुद्रपुरः ट्रांजिट कैंप निवासी एक युवक की ट्रक चालकों ने पीट-पीट कर हत्या कर दी थी. जिसके बाद पांच चालकों के खिलाफ अभियोग पंजीकृत किया था. बीते देर रात पांच आरोपियो में से चार आरोपियों को पंतनगर थाना पुलिस ने सिडकुल क्षेत्र से गिरफ्तार किया है. जबकि, एक आरोपी फरार चल रहा है. चारों आरोपियों को पुलिस कोर्ट में पेश करने की तैयारी में जुटी हुई है.

हत्या के आरोपी गिरफ्तार.

गौर हो कि 22 और 23 अप्रैल की रात्रि में ट्रांजिट कैंप नेताजी सुभाष कॉलोनी निवासी राजू कश्यप को कुछ ट्रक चालकों ने बैटरी चोरी करते हुए पकड़ लिया था. जिसके बाद अज्ञात चालकों ने उसे बांध कर रात भर पीटा था. सुबह तीन लोग बेहोशी की हालत में उसे लेकर घर पहुंचे थे. जिसके बाद परिजन उसे जिला अस्पताल ले गए. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

ये भी पढ़ेंः कोरोना में पैरोल पर छोड़े गए 155 कैदी नहीं लौटे जेल, जेल प्रशासन ने एसएसपी को लिखा पत्र

मामले में पुलिस ने 10 ट्रक चालकों को हिरासत में लेते हुए पुछताछ की. पूछताछ में 5 ट्रक चालकों के नाम सामने आए थे. मामले में पुलिस ने वाशिम निवासी काशीराम कालोनी रामपुर,
कृष्णा निवासी रेहतगंज रामपुर, प्रदीप कुमार, निवासी हरलालपुर बाजपुर, सूरज निवासी बरेली को गिरफ्तार किया है. जबकि, सलीम उर्फ मुस्लिम निवासी मुरादाबाद फरार चल रहा है.

धोखाधड़ी मामले में दो मुकदमे दर्ज

वहीं, रुद्रपुर कोतवाली पुलिस ने धोखाधड़ी करने के मामले में दो मुकदमे पंजीकृत किए गए हैं. साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी है. पहला मामला प्लाट खरीदने के बाद भी रजिस्ट्री न करने और अधिक पैसे मांगने से जुड़ा है. दूसरा मामला फर्जी तरीके से प्रमाण पत्र तैयार कर स्कूटी फाइनेंस करने पर हुआ है. दोनों मामलों की जांच में पुलिस जुट गई है.

रुद्रपुरः ट्रांजिट कैंप निवासी एक युवक की ट्रक चालकों ने पीट-पीट कर हत्या कर दी थी. जिसके बाद पांच चालकों के खिलाफ अभियोग पंजीकृत किया था. बीते देर रात पांच आरोपियो में से चार आरोपियों को पंतनगर थाना पुलिस ने सिडकुल क्षेत्र से गिरफ्तार किया है. जबकि, एक आरोपी फरार चल रहा है. चारों आरोपियों को पुलिस कोर्ट में पेश करने की तैयारी में जुटी हुई है.

हत्या के आरोपी गिरफ्तार.

गौर हो कि 22 और 23 अप्रैल की रात्रि में ट्रांजिट कैंप नेताजी सुभाष कॉलोनी निवासी राजू कश्यप को कुछ ट्रक चालकों ने बैटरी चोरी करते हुए पकड़ लिया था. जिसके बाद अज्ञात चालकों ने उसे बांध कर रात भर पीटा था. सुबह तीन लोग बेहोशी की हालत में उसे लेकर घर पहुंचे थे. जिसके बाद परिजन उसे जिला अस्पताल ले गए. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

ये भी पढ़ेंः कोरोना में पैरोल पर छोड़े गए 155 कैदी नहीं लौटे जेल, जेल प्रशासन ने एसएसपी को लिखा पत्र

मामले में पुलिस ने 10 ट्रक चालकों को हिरासत में लेते हुए पुछताछ की. पूछताछ में 5 ट्रक चालकों के नाम सामने आए थे. मामले में पुलिस ने वाशिम निवासी काशीराम कालोनी रामपुर,
कृष्णा निवासी रेहतगंज रामपुर, प्रदीप कुमार, निवासी हरलालपुर बाजपुर, सूरज निवासी बरेली को गिरफ्तार किया है. जबकि, सलीम उर्फ मुस्लिम निवासी मुरादाबाद फरार चल रहा है.

धोखाधड़ी मामले में दो मुकदमे दर्ज

वहीं, रुद्रपुर कोतवाली पुलिस ने धोखाधड़ी करने के मामले में दो मुकदमे पंजीकृत किए गए हैं. साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी है. पहला मामला प्लाट खरीदने के बाद भी रजिस्ट्री न करने और अधिक पैसे मांगने से जुड़ा है. दूसरा मामला फर्जी तरीके से प्रमाण पत्र तैयार कर स्कूटी फाइनेंस करने पर हुआ है. दोनों मामलों की जांच में पुलिस जुट गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.