ETV Bharat / state

गदरपुर में कैश कलेक्शन कर्मी से हुई लूट का खुलासा, पांच आरोपी गिरफ्तार - गदरपुर लूटकांड में 5 गिरफ्तार

पुलिस ने गदरपुर लूटकांड का खुलासा कर दिया है. पुलिस ने इस मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

Gadarpur robbery case
गदरपुर लूटकांड
author img

By

Published : Aug 4, 2021, 7:47 PM IST

रुद्रपुर: गदरपुर थाना क्षेत्र में बीती 30 जुलाई को कैश कलेक्शन कंपनी के कर्मचारी से हुई लूट का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने इस मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने दिनदहाड़े गदरपुर थाना क्षेत्र में कैश कलेक्शन कंपनी के कर्मचारी से 25 हजार रुपए की लूट की थी. इस मामले में अभी एक आरोपी फरार है.

उधमसिंह नगर एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने मामले का खुलासा किया. उन्होंने बताया कि आरोपियों के पास से लूट की वारदात में प्रयुक्त बाइक, 14 हजार रुपए की नकदी, एक लैपटॉप, दो तमंचे और दो जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं. आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है.

पढ़ें- काशीपुर की अबला की डरावनी कहानी, पति-ससुर करते हैं दुष्कर्म, अश्लील वीडियो से ब्लैकमेल

एसएसपी ने बताया कि इस लूटकांड के खुलासे के लिए पुलिस की चार टीमें गठित की गई थी. जांच के दौरान टीमों को कुछ अहम सुराग मिले, जिनके आधार पुलिस आरोपियों तक पहुंची. मंगलवार देर रात को पुलिस ने गूलरभोज डैम के पास आरोपियों जतिन और जसेव को गिरफ्तार किया. दोनों से पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि लूट की पूरी योजना बनाने में हरमनप्रीत, जसवीर सिंह और उस्मान भी शामिल थे.

लूट के बाद सभी ने चार-चार हजार रुपए बांट लिए थे. इसके बाद पुलिस ने जसवीर के घर भी दबिश दी तो वहीं से हरमनप्रीत और जसवीर को गिरफ्तार किया. इस दौरान सुखविंदर सिंह भागने में कामयाब हो गया. सुखविंदर सिंह यूपी के रामपुर जिले का रहने वाला है.

रुद्रपुर: गदरपुर थाना क्षेत्र में बीती 30 जुलाई को कैश कलेक्शन कंपनी के कर्मचारी से हुई लूट का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने इस मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने दिनदहाड़े गदरपुर थाना क्षेत्र में कैश कलेक्शन कंपनी के कर्मचारी से 25 हजार रुपए की लूट की थी. इस मामले में अभी एक आरोपी फरार है.

उधमसिंह नगर एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने मामले का खुलासा किया. उन्होंने बताया कि आरोपियों के पास से लूट की वारदात में प्रयुक्त बाइक, 14 हजार रुपए की नकदी, एक लैपटॉप, दो तमंचे और दो जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं. आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है.

पढ़ें- काशीपुर की अबला की डरावनी कहानी, पति-ससुर करते हैं दुष्कर्म, अश्लील वीडियो से ब्लैकमेल

एसएसपी ने बताया कि इस लूटकांड के खुलासे के लिए पुलिस की चार टीमें गठित की गई थी. जांच के दौरान टीमों को कुछ अहम सुराग मिले, जिनके आधार पुलिस आरोपियों तक पहुंची. मंगलवार देर रात को पुलिस ने गूलरभोज डैम के पास आरोपियों जतिन और जसेव को गिरफ्तार किया. दोनों से पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि लूट की पूरी योजना बनाने में हरमनप्रीत, जसवीर सिंह और उस्मान भी शामिल थे.

लूट के बाद सभी ने चार-चार हजार रुपए बांट लिए थे. इसके बाद पुलिस ने जसवीर के घर भी दबिश दी तो वहीं से हरमनप्रीत और जसवीर को गिरफ्तार किया. इस दौरान सुखविंदर सिंह भागने में कामयाब हो गया. सुखविंदर सिंह यूपी के रामपुर जिले का रहने वाला है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.