रुद्रपुरः नाबालिग को गोली मारकर घायल (Firing on Minor in Rudrapur) करने के मामले में पुलिस ने आरोपी नाबालिग को हिरासत लिया है. जबकि, उसके भाई को भी गिरफ्तार कर लिया है. मौके पर आरोपियों के पास से 315 बोर का तमंचा और एक बाइक बरामद की है. बताया जा रहा है कि विवाद तमंचे के साथ रील बनाने फिर ब्लैकमेल करने से शुरू हुआ था.
जानकारी के मुताबिक, रविवार को रुद्रपुर के खेड़ा स्थित मैदान में एक नाबालिग लड़के ने दूसरे नाबालिग लड़के को गोली मार कर घायल कर दिया था. घायल नाबालिग का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है. घटना के बाद घायल के पिता ने पुलिस में तहरीर दी. तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज किया. इसी कड़ी में पुलिस ने घटना को अंजाम देने वाले नाबालिग को हिरासत में लिया तो उसके भाई पंकज को गिरफ्तार कर लिया.
वहीं, आरोपियों के पास से 315 बोर का तमंचा और बाइक बरामद हुआ है. पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि घायल अमन से उसने 6 हजार रुपए लेने थे. कई बार पैसे मांगने के बाद भी उसने पैसे नहीं दिए. जिसके बाद उसने अमन को गोली मार दी. जिसमें वो घायल हो गया. पुलिस अब नाबालिग के पास तमंचा कैसे पहुंचा? इसकी जानकारी जुटाने में लगी हुई है.
ये भी पढ़ेंः काशीपुर में छात्र की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, परिजनों का शिक्षकों पर हत्या का आरोप
तमंचे के साथ बनाई थी रील, दोस्तों ने किया ब्लैकमेलः नाबालिग को गोली मार कर घायल करने वाले नाबालिग ने बताया कि कुछ महीने पहले घायल अमन और उसने तमंचे के साथ रील बना कर सोशल मीडिया में अपलोड की थी. इस दौरान उसी साथियों ने पुलिस की धमकी देते हुए पैसे की डिमांड की थी. जिस पर आरोपी ने दोस्तों को पैसे दिए थे. उक्त पैसे का आधा हिस्सा वो घायल अमन से मांग रहा था.
कई बार मांगने के बाद वो पैसे नहीं दे रहा था. रविवार को खेल मैदान में उसने अमन पर फायर झोंक दी और अपने भाई पंकज के साथ मौके से फरार हो गया. दोनों आरोपियों को पुलिस की टीम ने मोदी मैदान के पास से गिरफ्तार किया है. जहां नाबालिग को बाल सुधार गृह भेज दिया गया है. जबकि, आरोपी पंकज को जेल भेज पहुंचा दिया है.