खटीमाः उधम सिंह नगर जिले में कानून व्यवस्था को चाक-चौबंद रखने के लिए पुलिस वारंटियों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चला रही है. इसी क्रम में नानकमत्ता पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है.
मिली जानकारी के अनुसार, नानकमत्ता पुलिस ने जनपद के वारंटियों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत तीन को गिरफ्तार किया. तीनों की पहचान बिंदर सिंह, राकेश उर्फ बबलू और राजकुमार सिंह राणा के रुप में हुई है. तीनों नानकमत्ता के ही रहने वाले हैं.
यह भी पढ़ें-शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म का आरोपी दोषी करार, मिली 7 साल की सजा
नानकमत्ता थानाध्यक्ष कमलेश भट्ट ने बताया कि पुलिस द्वारा पकड़े गए तीनों वारंटियों को पुलिस ने न्यायालय पेश किया. जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है.