ETV Bharat / state

काशीपुर में फार्मासिस्टों का कार्य बहिष्कार, 2 घंटे तक परेशान रहे मरीज और तीमारदार - फार्मेसी काउंसिल का गठ

उत्तराखंड में डिप्लोमा फार्मासिस्ट अपनी 15 सूत्रीय मांगों को लेकर 1 मई से 6 मई तक 2 घंटे का कार्य बहिष्कार कर रहे हैं. काशीपुर में भी फार्मासिस्टों ने 2 घंटे का कार्य बहिष्कार किया. जिसके चलते मरीजों और उनके तीमारदारों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.

Pharmacists boycotted work for 2 hours
काशीपुर में फार्मासिस्टों का कार्य बहिष्कार
author img

By

Published : May 3, 2023, 4:30 PM IST

काशीपुर में फार्मासिस्टों का कार्य बहिष्कार

काशीपुरः डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन उत्तराखंड के प्रांतीय आह्वान पर बीते 1 मई से आगामी 6 मई तक 2 घंटे का कार्य बहिष्कार जारी है. इसी कड़ी में एलडी भट्ट उप जिला चिकित्सालय काशीपुर में भी फार्मासिस्टों ने 2 घंटे का कार्य बहिष्कार किया. कार्य बहिष्कार के चलते दवा काउंटरों पर मरीजों और तीमारदारों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.

बता दें कि डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन उत्तराखंड के आह्वान पर अपनी 15 सूत्रीय मांगों को लेकर डिप्लोमा फार्मासिस्ट 1 मई से आगामी 6 मई तक 2 घंटे का कार्य बहिष्कार कर रहे हैं. जिसके तहत सुबह 8 बजे से लेकर 10 बजे तक कार्य बहिष्कार किया जा रहा है. कार्य बहिष्कार का सीधा असर अस्पतालों और मरीजों पर पड़ रहा है. प्रदेश के विभिन्न स्थानों के साथ-साथ काशीपुर के एलडी भट्ट उप जिला चिकित्सालय के फार्मासिस्ट भी 2 घंटे के कार्य बहिष्कार पर रहे. जिसके चलते मरीज काफी परेशान रहे. मरीजों का कहना था कि वो कई घंटों से लाइन में खड़े रहे, जिससे उन्हें काफी परेशानी हुई.
ये भी पढ़ेंः टिहरी सांसद के आवास पर गरजे पूर्व सैनिक, उत्तराखंड में 12% वोटरों से जुड़ा है OROP का मुद्दा

वहीं, कार्य बहिष्कार खत्म होने के बाद मरीजों ने स्वास्थ्य लाभ भी लिया. डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन के उधम सिंह नगर के जिला मंत्री आरएस रौतेला ने कहा कि उन्होंने इससे पहले काला फीता बांधकर विरोध जताया था. उनकी शासन और निदेशालय स्तर पर दो बार बैठक हो चुकी है, लेकिन उनकी मांगों से जुड़ा कोई शासनादेश जारी नहीं किया जा रहा है. उनकी प्रमुख मांगों में पदनाम परिवर्तन, फार्मेसी काउंसिल का गठन, फार्मेसी पदों का सृजन आदि शामिल हैं. उनका साफ कहना है कि मांगें पूरी न होने पर आगामी 8 मई से देहरादून निदेशालय में धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया जाएगा.

काशीपुर में फार्मासिस्टों का कार्य बहिष्कार

काशीपुरः डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन उत्तराखंड के प्रांतीय आह्वान पर बीते 1 मई से आगामी 6 मई तक 2 घंटे का कार्य बहिष्कार जारी है. इसी कड़ी में एलडी भट्ट उप जिला चिकित्सालय काशीपुर में भी फार्मासिस्टों ने 2 घंटे का कार्य बहिष्कार किया. कार्य बहिष्कार के चलते दवा काउंटरों पर मरीजों और तीमारदारों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.

बता दें कि डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन उत्तराखंड के आह्वान पर अपनी 15 सूत्रीय मांगों को लेकर डिप्लोमा फार्मासिस्ट 1 मई से आगामी 6 मई तक 2 घंटे का कार्य बहिष्कार कर रहे हैं. जिसके तहत सुबह 8 बजे से लेकर 10 बजे तक कार्य बहिष्कार किया जा रहा है. कार्य बहिष्कार का सीधा असर अस्पतालों और मरीजों पर पड़ रहा है. प्रदेश के विभिन्न स्थानों के साथ-साथ काशीपुर के एलडी भट्ट उप जिला चिकित्सालय के फार्मासिस्ट भी 2 घंटे के कार्य बहिष्कार पर रहे. जिसके चलते मरीज काफी परेशान रहे. मरीजों का कहना था कि वो कई घंटों से लाइन में खड़े रहे, जिससे उन्हें काफी परेशानी हुई.
ये भी पढ़ेंः टिहरी सांसद के आवास पर गरजे पूर्व सैनिक, उत्तराखंड में 12% वोटरों से जुड़ा है OROP का मुद्दा

वहीं, कार्य बहिष्कार खत्म होने के बाद मरीजों ने स्वास्थ्य लाभ भी लिया. डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन के उधम सिंह नगर के जिला मंत्री आरएस रौतेला ने कहा कि उन्होंने इससे पहले काला फीता बांधकर विरोध जताया था. उनकी शासन और निदेशालय स्तर पर दो बार बैठक हो चुकी है, लेकिन उनकी मांगों से जुड़ा कोई शासनादेश जारी नहीं किया जा रहा है. उनकी प्रमुख मांगों में पदनाम परिवर्तन, फार्मेसी काउंसिल का गठन, फार्मेसी पदों का सृजन आदि शामिल हैं. उनका साफ कहना है कि मांगें पूरी न होने पर आगामी 8 मई से देहरादून निदेशालय में धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.