खटीमा: हल्द्वानी में आईटीबीपी की भर्ती में युवक की संदिग्ध हालातों में हुई मौत के बाद क्षेत्र के लोगों में खासा आक्रोश है. नानकमत्ता में सैकड़ों लोगों ने मृतक सूरज सक्सेना की मौत के खुलासे की मांग को लेकर कैंडल मार्च निकाला. साथ ही लोगों ने दोषियों की गिरफ्तारी के साथ ही कड़ी सजा की मांग की है.
गौर हो कि उधम सिंह नगर जनपद के नानकमत्ता कोतवाली क्षेत्र के युवक सूरज सक्सेना 15 अगस्त को हल्द्वानी के हल्दुचौड़ में हो रही आइटीबीपी की भर्ती के लिए गया था. जहां उसकी भर्ती के दौरान आईटीबीपी के जवानों से झड़प हो गई थी और वह लापता हो गया था. परिजनों द्वारा लालकुआं थाने में सूरज की गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखाई गई थी. गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखाने के 3 दिन बाद सूरज सक्सेना की लाश आइटीबीपी कैंप के बाहर झाड़ियों में संदिग्ध अवस्था में मिली थी.
पढ़ें-जीरो टॉलरेंसः यहां ईमानदारी के बदले मिलती है सजा, 9 महीने से नहीं दिया जा रहा वेतन
जिसके बाद परिजनों द्वारा आईटीबीपी के जवानों पर सूरज सक्सेना की हत्या करने का आरोप लगाया गया था. सूरज सक्सेना की संदिग्ध अवस्था में हुई हत्या के बाद से नानकमत्ता में स्थानीय जनता में काफी आक्रोश है. जिसको लेकर नानकमत्ता में सैकड़ों लोगों ने सूरज सक्सेना की आत्मा की शांति और मौत का जल्द खुलासा करने साथ ही हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए कैंडल मार्च निकाला. कैंडल मार्च में आए लोगों ने सरकार से जल्द से जल्द सूरज सक्सेना की हत्या के मामले का खुलासा और हत्यारों को कड़ी सजा की मांग की है.