रुद्रपुर: 9 माह पूर्व जनपद मुख्यालय में आई आपदा में रविंद्रनगर और शिवनगर को जोड़ने वाला पुल बह गया था. जिसके बाद से ही लोग लकड़ी का अस्थाई पुल बना कर आवाजाही कर रहे हैं. उक्त स्थान पर स्थानीय लोग पुल बनाने की मांग कर रहे हैं. आश्वासन के बाद भी जब पुल नहीं बना तो स्थानीय लोगों ने पीडब्ल्यूडी कार्यालय में धरना देते हुए अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा.
रुद्रपुर में पिछली आपदा में क्षतिग्रस्त हुआ पुल अब तक नहीं बन सका है. जिससे नाराज महिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पीडब्लूडी दफ्तर पर धरना प्रदर्शन किया. उन्होंने कहा कि रविंद्रनगर और शिवनगर को जोड़ने वाला पुल नहीं बनने से लोगों को आवाजाही में भारी दिक्कतें हो रही हैं.
पढ़ें: देहरादून सहस्त्रधारा रोड के चौड़ीकरण का रास्ता साफ, HC का 972 पेड़ ट्रांसप्लांट करने का आदेश
लोगों ने पक्का पुल टूटने के बाद कच्चा पुल बनाया था, लेकिन वो भी टूट गया है. जिसकी वजह से कई बार लोग उसमें चलते समय चोटिल हो चुके हैं. मानसून भी सिर पर है और पुल बनना जरूरी है. उन्होंने पीडब्लूडी इंजीनियर की ज्ञापन देकर एक महीने में पुल नहीं बनने पर आंदोलन की चेतावनी दी है. इंजीनियर ने बताया कि 28 मीटर लंबे पुल की मंजूरी के लिए शासन को प्रस्ताव भेजा जा रहा है.