ETV Bharat / state

पिंकी रावत हत्याकांड: गुस्साए लोग सड़कों पर उतरे, डेढ़ घंटे हाईवे पर थमे रहे पहिए

author img

By

Published : Oct 19, 2019, 5:26 PM IST

Updated : Oct 19, 2019, 6:31 PM IST

शनिवार को पिंकी का पोस्टमार्टम किया गया, जहां उसे इंसाफ दिलाने के लिए सैकड़ों लोग एकत्र हो गए थे. जिसके बाद लोगों ने शहर में प्रदर्शन किया.

पिंकी रावत हत्याकांड

काशीपुर: पिंकी रावत हत्याकांड के खुलासे को लेकर शनिवार को लोगों ने काशीपुर में प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने विधायक हरभजन सिंह चीमा, मेयर ऊषा चौधरी और पुलिस-प्रशासन के खिलाफ भी नारेबाजी की. इस दौरान लोगों ने पिंकी को इंसाफ देने की बात कही.

आरोपियों की गिरफ्तार की मांग को लेकर प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रीय राजमार्ग को करीब डेढ़ घंटे जाम रखा. जाम की सूचना पर काशीपुर एसडीएम सुंदरलाल तोमर, अपर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर जगदीश चंद्र, अपर पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पिंचा और सीओ काशीपुर मनोज ठाकुर भी मय फोर्स मौके पर पहुंचे. एसडीएम ने प्रदर्शनकारियों को लिखित में आश्वसन दिया कि 48 घंटे के अंदर पिंकी रावत हत्याकांड का खुलासा कर दिया जाएगा. जिसके बाद लोग शांत हुए और उन्होंने जाम खोला.

डेढ़ घंटे हाईवे पर थमे रहे पहिए

पढ़ें- काशीपुर: दिनदहाड़े हुई युवती की हत्या, आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

बता दें कि शुक्रवार को दिनदहाड़े काशीपुर के गिरीताल रोड पर स्थित मोबाइल शॉप में घुसकर कुछ बदमाशों ने सेल्सगर्ल पिंकी रावत की धारदार हथियार से हत्या कर दी थी. बदमाशों ने जिस समय इस वारदात को अंजाम दिया उस पिंकी शोरुम में अकेली थी. शनिवार को पिंकी का पोस्टमार्टम किया गया, जहां उसे इंसाफ दिलाने के लिए सैकड़ों लोग एकत्र हो गए थे. जिससे बाद लोगों शहर में प्रदर्शन किया.

काशीपुर: पिंकी रावत हत्याकांड के खुलासे को लेकर शनिवार को लोगों ने काशीपुर में प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने विधायक हरभजन सिंह चीमा, मेयर ऊषा चौधरी और पुलिस-प्रशासन के खिलाफ भी नारेबाजी की. इस दौरान लोगों ने पिंकी को इंसाफ देने की बात कही.

आरोपियों की गिरफ्तार की मांग को लेकर प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रीय राजमार्ग को करीब डेढ़ घंटे जाम रखा. जाम की सूचना पर काशीपुर एसडीएम सुंदरलाल तोमर, अपर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर जगदीश चंद्र, अपर पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पिंचा और सीओ काशीपुर मनोज ठाकुर भी मय फोर्स मौके पर पहुंचे. एसडीएम ने प्रदर्शनकारियों को लिखित में आश्वसन दिया कि 48 घंटे के अंदर पिंकी रावत हत्याकांड का खुलासा कर दिया जाएगा. जिसके बाद लोग शांत हुए और उन्होंने जाम खोला.

डेढ़ घंटे हाईवे पर थमे रहे पहिए

पढ़ें- काशीपुर: दिनदहाड़े हुई युवती की हत्या, आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

बता दें कि शुक्रवार को दिनदहाड़े काशीपुर के गिरीताल रोड पर स्थित मोबाइल शॉप में घुसकर कुछ बदमाशों ने सेल्सगर्ल पिंकी रावत की धारदार हथियार से हत्या कर दी थी. बदमाशों ने जिस समय इस वारदात को अंजाम दिया उस पिंकी शोरुम में अकेली थी. शनिवार को पिंकी का पोस्टमार्टम किया गया, जहां उसे इंसाफ दिलाने के लिए सैकड़ों लोग एकत्र हो गए थे. जिससे बाद लोगों शहर में प्रदर्शन किया.

Intro:Summary- काशीपुर में बीते रोज हुए पिंकी हत्याकांड के बाद आज पोस्टमार्टम हाउस और नगर के चीमा चौराहे पर लोग आक्रोशित हो गए। इस दौरान आक्रोशित जनसमुदाय ने चीमा चौराहा पर विधायक हरभजन सिंह चीमा व मेयर ऊषा चौधरी तथा पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। को भी उनके गुस्से का शिकार होना पड़ा।

एंकर- काशीपुर में कल दिन में दिनदहाड़े मोबाइल शोरूम में हुई सेल्सगर्ल की हत्या के मामले ने तूल पकड़ लिया है। चारों की गिरफ्तारी को लेकर आज वहां के समाज में नगर के चीमा चौराहा जमकर प्रदर्शन किया। इस दौरान आक्रोशित लोगों ने करीब डेढ़ घंटे तक राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाम लगाए रखा। इस दौरान आक्रोशित प्रदर्शनकारियों ने स्थानीय विधायक हरभजन सिंह चीमा और नगर निगम महापौर उषा चौधरी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
Body:वीओ- आपको बताते चलें कि बीते रोज काशीपुर में दिनदहाड़े दोपहर के समय शहर के गिरीताल रोड स्थित भूमिका इंटरप्राइजेज नामक मोबाइल शोरूम में अज्ञात बदमाशों ने मोबाइल शोरूम में काम करने वाली पिंकी रावत पुत्री मनोज रावत नामक युवती की धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दी थी। मृतका पिंकी रावत मूल रूप से पौड़ी जिले के धुमाकोट के दोगली खाल ग्राम की रहने वाली थी और वर्तमान में मानपुर रोड स्थित स्टेडियम के पास किराए के मकान में रह रही थी। पिंकी तीन भाई बहनों में सबसे बड़ी थी। जिस वक्त यह वारदात घटी उस वक्त पिंकी मोबाइल शोरूम में अकेली थी। घटना के बाद से हत्या आरोपियों की तलाश में पुलिस जुट गई है। आज सुबह पोस्टमार्टम हाउस पर मृतका पिंकी के पोस्टमार्टम के दौरान लोगों की भीड़ जुटना शुरू हुई। कुछ ही देर में देखते ही देखते आक्रोशित लोगों ने चीमा चौराहे पर जाम भी लगा दिया। लोगों ने क़रीब डेढ़ घंटे तक राष्ट्रीय राजमार्ग जाम लगाए रखा। जाम की सूचना पर काशीपुरा स्टीम सुंदरलाल तोमर और अपर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर जगदीश चंद्र तथा अपर पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पिंचा और सीओ काशीपुर मनोज ठाकुर और कोतवाल चन्द्र मोहन सिंह भारी पुलिस बल के साथ भी मौके पर पहुंच गए। इस दौरान आक्रोशित लोगों ने पुलिस प्रशासन के साथ-साथ स्थानीय विधायक हरभजन सिंह चीमा और मेयर उषा चौधरी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। मौके की नजाकत को समझते हुए एसडीएम काशीपुर सुंदरलाल तोमर ने लिखित में 48 घंटे का अल्टीमेटम खुलासे के लिए आक्रोशित प्रदर्शनकारियों को दे डाला। जिसके बाद आक्रोशित लोगों ने जाम खोला और पुलिस ने राहत की सांस ली।

बाइट- आक्रोशित महिलाएं
बाइट- सुंदर लाल तोमर, एसडीएम काशीपुर
बाइट- डॉ. जगदीश चंद्र, एएसपीConclusion:
Last Updated : Oct 19, 2019, 6:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.