खटीमाः बीते कई सालों से वन क्षेत्र में रह रहे लोग वन भूमि पर मालिकाना हक और मूलभूत सुविधाओं को लेकर एक बार फिर मुखर हो गए हैं. इसी के तहत सोमवार को दर्जनों लोगों ने वन भूमि पर मालिकाना हक की मांग को लेकर तहसील में जमकर प्रदर्शन किया. साथ ही मांगों को लेकर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा. इस दौरान उन्होंने सरकार से जल्द मालिकाना हक देने की मांग की.
बता दें कि राज्य में आज भी हजारों परिवार वन भूमि पर बसे खत्तों और गोठों में बिना मूलभूत सुविधाओं के निवास कर रहे हैं. खत्तों और गोठों में निवास कर रहे परिवार कई सालों से जमीनों पर मालिकाना हक और मूलभूत सुविधाओं की मांग को लेकर आंदोलनरत हैं.
इसी के तहत सोमवार को खटीमा तहसील में दर्जनों ग्रामीणों ने प्रदर्शन करते हुए कहा कि वो लोग आजादी से पहले से वन भूमि पर निवास कर रहे है. उनके पास वन भूमि पर 50 साल से अधिक समय से निवास करने के प्रमाण मौजूद हैं. साथ भी बताया कि वो इन प्रमाणों को वन भूमि अधिकार अधिनियम के तहत होने वाली मीटिंगों में कई बार उठा चुके हैं, लेकिन उनकी मांगों पर कार्रवाई नहीं की गई है. जिसके कारण उन्हें मालिकाना हक नहीं मिल रहा है.
उनका कहना है कि वो बीते 18 सालों से लगातार प्रदर्शन कर ज्ञापन दे रहे हैं, बावजूद सरकार उनकी मांगों पर कोई ध्यान नहीं दे रही है. वहीं, उन्होंने सरकार से जल्द उनकी मांगों पर कार्रवाई करने की मांग की.