ETV Bharat / state

ईद पर गुलजार हुए बाजार, लोग जमकर कर रहे खरीददारी

ईद को लेकर बाजारों में रौनक बढ़ गई है और शहर की दुकानों में लोगों की भीड़ दिखाई दे रही है. ईद पर उत्साहित लोगों में महंगाई का कोई असर नहीं दिखाई दे रहा है. बाजार में नए कपड़े, जूते, चूड़ियां, श्रृंगार के सामान से लेकर जरूरत के सामान की खूब बिक्री हो रही है.

खरीददारी करते लोग.
author img

By

Published : Jun 4, 2019, 9:45 AM IST

Updated : Jun 4, 2019, 9:52 AM IST

काशीपुर: ईद को लेकर बाजारों में रौनक बढ़ गई है और शहर की दुकानों में लोगों की भीड़ दिखाई दे रही है. बच्चे, युवक जरूरतों का सामान खरीद रहे हैं तो महिलाएं अपनी आवश्यकता के अनुसार खरीददारी करती नजर आ रही हैं.

ईद पर गुलजार हुए बाजार.

गौर हो कि जैसे-जैसे ईद का त्योहार निकट आ रही है त्यों-त्यों बाजार में भी चहल पहल बढ़ने लगी है. ईद को लेकर बाजार गुलजार हो गए हैं. इन दिनों बाजार में खूब भीड़ दिख रही है. ईद पर उत्साहित लोगों में महंगाई का कोई असर नहीं दिखाई दे रहा है. बाजार में नए कपड़े, जूते, चूड़ियां, श्रृंगार के सामान से लेकर जरूरत के सामान की खूब बिक्री हो रही है. बच्चों के लिए शेरवानी, कुर्ता, पायजामा टोपी खरीदी जा रही है. वहीं सैवइयां, खीर अन्य पकवानों के लिए भी खरीदारी हो रही है. ईद पर सर्राफा की दुकानों पर भीड़ देखी गई.

कपड़ों और सौंदर्य प्रसाधनों के अलावा ईद खानपान का त्योहार होता है और बाजार में मेवा के अलावा अन्य खानपान की वस्तुओं की खरीद बढ़ गई है. साथ ही ईद पर कपड़े सिलवाने के लिए टेलरों की दुकानों पर भी भीड़ लई हुई है. गर्मी से बचने के लिए ईद की खरीददारी शाम को अधिक की जा रही है. बाजारों में बढ़ रही रौनक से दुकानदारों के चेहरे खिले हुए हैं. सबसे ज्यादा भीड़ कपड़ों की दुकान पर नजर आ रही है. सभी दुकानदार बाजार में बड़ी रौनक से खासे खुश है.

काशीपुर: ईद को लेकर बाजारों में रौनक बढ़ गई है और शहर की दुकानों में लोगों की भीड़ दिखाई दे रही है. बच्चे, युवक जरूरतों का सामान खरीद रहे हैं तो महिलाएं अपनी आवश्यकता के अनुसार खरीददारी करती नजर आ रही हैं.

ईद पर गुलजार हुए बाजार.

गौर हो कि जैसे-जैसे ईद का त्योहार निकट आ रही है त्यों-त्यों बाजार में भी चहल पहल बढ़ने लगी है. ईद को लेकर बाजार गुलजार हो गए हैं. इन दिनों बाजार में खूब भीड़ दिख रही है. ईद पर उत्साहित लोगों में महंगाई का कोई असर नहीं दिखाई दे रहा है. बाजार में नए कपड़े, जूते, चूड़ियां, श्रृंगार के सामान से लेकर जरूरत के सामान की खूब बिक्री हो रही है. बच्चों के लिए शेरवानी, कुर्ता, पायजामा टोपी खरीदी जा रही है. वहीं सैवइयां, खीर अन्य पकवानों के लिए भी खरीदारी हो रही है. ईद पर सर्राफा की दुकानों पर भीड़ देखी गई.

कपड़ों और सौंदर्य प्रसाधनों के अलावा ईद खानपान का त्योहार होता है और बाजार में मेवा के अलावा अन्य खानपान की वस्तुओं की खरीद बढ़ गई है. साथ ही ईद पर कपड़े सिलवाने के लिए टेलरों की दुकानों पर भी भीड़ लई हुई है. गर्मी से बचने के लिए ईद की खरीददारी शाम को अधिक की जा रही है. बाजारों में बढ़ रही रौनक से दुकानदारों के चेहरे खिले हुए हैं. सबसे ज्यादा भीड़ कपड़ों की दुकान पर नजर आ रही है. सभी दुकानदार बाजार में बड़ी रौनक से खासे खुश है.

Intro:संबंधित खबर के विजुअल और बाइट मेल से भेज दिए गए हैं।

जैसे-जैसे ईद का त्योहार करीब आ रहा है, वैसे ही काशीपुर तथा आसपास के बाजार भी गुलज़ार होने लगे हैं। ईद से ठीक पहले काशीपुर के बाजारों मे दिनों दिन रोनक बढ़ती जा रही है।  बच्चे , युवक, महिलाऐं जमकर खरीदारी करते हुए नजर आ रहे है। चूड़ी मार्केट हो या कपड़ा मार्केट हर तरफ भीड़ ही भीड़ दिखायी दे रही है। लोग उत्साह के साथ खरीददारी कर रहे हैं। ईद को लेकर मुस्लिम समाज के हर तबके में खासा उत्साह नजर आ रहा है खास तौर पर महिलाएं और युवा जमकर खरीदारी कर रहे हैं।


Body:बाजारों में चहल पहल बनी हुई है। सुबह से लेकर देर रात तक कपड़ो, फुटवियर , क्राकरी समेत कास्मेटिक की दुकानों पर जमकर रौनक दिखाई देने लगी है।  ईद से उत्साहित लोगों में मंहगाई का कोई असर नही दिखाई दे रहा है। नए कपड़े, जूते, चूड़ियां, श्रृंगार के सामान से लेकर जरूरत के सामान की खूब खरीदारी हो रही है। बच्चों के लिए शेरवानी, कुर्ता, पायजामा टोपी खरीदी जा रही है। सैवइयां, खीर अन्य पकवानों के लिए भी खरीदारी हो रही है। गर्मी से बचने के लिए ईद की खरीदारी शाम को अधिक की जा रही है। बाजारों में बढ़ रही रौनक से दुकानदारों के चेहरे पर ख़ुशी छाई हुई है। जहाँ सबसे ज्यादा भीड़ कपड़ों की दूकान पर नजर आ रही है तो कपड़े सिलवाने के लिए भी लोग टेलर की दूकान पर नाप देते नजर आ रहे है। सभी दूकानदार बाजार में बड़ी रौनक से खासे खुश है। 


बाईट - मो याकूब ( दुकानदार )


बाईट - रिजवान ( टेलर मास्टर )




Conclusion:
Last Updated : Jun 4, 2019, 9:52 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.