नानकमत्ताः उधमसिंह नगर के नानकमत्ता मंडी समिति में राइस मिल स्वामी द्वारा धान खरीद की बोली न लगाने से नाराज किसानों ने मंडी गेट पर जमकर प्रदर्शन किया. नाराज किसानों ने राइस मिल स्वामियों पर धान खरीद में मानक से अधिक कटौती करने का आरोप लगाया है.
राज्य सरकार द्वारा एक अक्टूबर से पूरे प्रदेश में सरकारी समर्थन मूल्य पर धान की खरीद शुरू कर दी गई है. धान खरीद के लिए राज्य सरकार द्वारा राइस मिल स्वामियों को कच्चे आढ़ती का लाइसेंस दिया गया है. नानकमत्ता मंडी समिति में कच्चे आढ़तियों द्वारा धान खरीद की बोली न लगाए जाने से नाराज किसानों ने मंडी समिति के गेट पर जमकर प्रदर्शन किया.
ये भी पढ़ेंः लाहुर के अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से डॉक्टर नदारद, ग्रामीणों ने जताई नाराजगी
किसानों का कहना है कि आढ़ती धान खरीद में नमी की बात कहकर मानक से ज्यादा कटौती कर रहे हैं. जिसका विरोध करने पर आढ़ती धान की बोली नहीं लगा रहे हैं. सूचना पर नानकमत्ता थानाध्यक्ष मौके पर पहुंचे और किसानों को समझा बुझाकर आढ़तियों और किसानों के बीच बैठक कराई, जिसमें आढ़तियों द्वारा फिर से धान की बोली लगाने और धान में नमी होने पर मानक के मुताबिक धान में कटौती करने की बात तय हुई. इसके बाद धान खरीद का काम फिर से शुरू किया गया.