काशीपुर: कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने महिला के सास-ससुर और देवर समेत पांच लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया है. इससे पहले पुलिस ने पति की हत्या के आरोप में आरोपियों के खिलाफ थाने में शिकायत भी की थी, लेकिन तब पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया था. इसके बाद महिला कोर्ट की शरण में गई. मंगलवार को कोर्ट ने पुलिस को इस मामले में सभी आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करने का आदेश दिया. जिसके बाद पुलिस ने आगे की कार्रवाई की.
पीड़िता वर्षा ने अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट काशीपुर के यहां एक प्रर्थना पत्र दिया था. जिसमें उसने कहा था कि ढाई साल पहले उसकी शादी सोनू पुत्र राम गोपाल के साथ हुई थी. शादी के कुछ दिनों बाद सुसराल वालों ने उसे और उसके पति को घर से अलग कर दिया था. हालांकि बाद में रिश्तेदारों के दबाव में उन्हें घर में एक कमरा दे दिया गया था. इसके बाद उनको एक बेटी भी हुई.
पीड़िता का आरोप है कि इसी बीच उनकी सास-ससुर और देवर ने पुस्तैनी जमीन बेचकर उसकी सारी रकम अपने पास रख ली. जब इस बारे में उनके पति सोनू ने सुसरालियों ने बात कि तो उनके देवर मोनू व विकास ने उसे जान से मारने की धमकी भी दी थी.
पढ़ें- पैसिफिक मॉल पर लगा करोड़ों का जुर्माना, 6 जनवरी तक राशि जमा करने के आदेश
पीड़िता के मुताबिक, 16 अक्टूबर को अपने बच्चे की दवा लेने वो अस्पताल गई थी. इसके बाद पति ने उसे मायके रामपुर भेज दिया था. वहीं, 16 अक्टूबर को ही बेची गई पुश्तैनी जमीन के रुपयों को लेकर ससुरारियों से उसके पति से विवाद हुआ था. आरोप है कि बेची गई जमीन के पैसों को लेकर परिजनों ने सोनू की हत्या कर दी.
जिसकी पीड़िता ने पुलिस में शिकायत भी की थी, लेकिन किसी भी उसकी एक नहीं सुनी. आखिर में पीड़ित ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया और आरोपियों पर मुकदमा दर्ज करने के लिए प्रार्थना-पत्र दिया. जिसके बाद पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर लिया है.