खटीमाः थारू विकास भवन खटीमा में धामी सरकार 2.0 के एक साल पूरे होने पर बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया. बहुउद्देशीय शिविर में तहसील और अन्य विभागों के अधिकारियों ने लोगों की समस्याएं सुनी. शिविर में 30 समस्याएं दर्ज की गई, जिनमें से 6 समस्याओं का मौके पर निवारण किया गया. जिन समस्याओं का निवारण मौके पर नहीं हो सका, उनका संबंधित विभाग को जल्द समस्या के समाधान के लिए निर्देश दिए गए हैं.
दरअसल, 'एक साल नई मिसाल' के तहत खटीमा के थारू विकास भवन में कार्यक्रम आयोजित किया गया. जहां बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन दर्जा राज्य मंत्री राजपाल सिंह की अध्यक्षता में किया गया. शिविर में राजस्व विभाग, उद्यान विभाग, वन विभाग और स्वास्थ्य विभाग समेत जिले स्तर के तमाम विभागों की ओर से अपने स्टॉल लगाए गए. बहुउद्देशीय शिविर में तहसील क्षेत्र के विभिन्न लोगों ने अपनी समस्याओं को रजिस्टर्ड कराया. जिसका मौके पर ही निस्तारण किया गया. जो समस्याएं मौके पर निस्तारित नहीं हो सकी, उनके जल्द निस्तारण के निर्देश दिए.
ये भी पढ़ेंः रुद्रप्रयाग में विधायक चौधरी ने सुनी जन समस्याएं, लाभार्थियों को बांटे चेक
वहीं, दर्जा राज्यमंत्री सरदार राजपाल सिंह ने बताया कि राज्य सरकार के एक साल नई मिसाल कार्यक्रम के तहत खटीमा में बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें तहसील स्तर के समस्त विभाग के स्टॉल लगाए गए, जहां संबंधित विभाग के अधिकारी भी मौजूद थे. बता दें कि उत्तराखंड में धामी सरकार 2.0 के एक साल पूरे हो चुके हैं. ऐसे में हर कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. साथ ही शिविर लगाकर लोगों की समस्याओं को सुना जा रहा है.