ETV Bharat / state

बड़े भाई की तरह छोटा भी निकला 'नटवरलाल', गरीबों के करोड़ों रुपये लेकर फरार - मानव सेवा समिति

मानव सेवा कल्याण समिति के संचालक ओमवीर सिंह यादव और उसके छोटे भाई महेंद्र सिंह यादव पर लोगों ने करोड़ों रुपये की हेराफेरी करने का आरोप लगाया है. जानकारी के अनुसार, महेंद्र सिंह यादव सत्यधाम सामाजिक सेवा, जन कल्याण समिति, सत्य धाम शिव शक्ति अर्धनारीश्वर नर नारायण सेवा मंदिर समिति का संचालक है.

गरीबों के लाखों रुपये की हेराफेरी.
author img

By

Published : Apr 28, 2019, 10:51 PM IST

Updated : Apr 29, 2019, 2:36 AM IST

काशीपुर: कुंडेश्वरी रोड स्थित मानव सेवा समिति के संचालक ओमवीर सिंह यादव द्वारा ठगी का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि एक और ठगी का मामला सामने आया है. ओमवीर सिंह यादव के छोटे भाई महेंद्र सिंह यादव पर भी गरीब लोगों के करोड़ों रुपये के गोलमाल का मामला सामने आया है. पीड़ितों ने आईटीआई थाने में महेंद्र सिंह यादव और उसके साथियों के खिलाफ तहरीर दी गई है. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है.

गरीबों के लाखों रुपये की हेराफेरी.

मानव सेवा कल्याण समिति के संचालक ओमवीर सिंह यादव और उसके छोटे भाई महेंद्र सिंह यादव पर लोगों ने करोड़ों रुपये की हेराफेरी करने का आरोप लगाया है. जानकारी के अनुसार, महेंद्र सिंह यादव सत्यधाम सामाजिक सेवा, जन कल्याण समिति, सत्य धाम शिव शक्ति अर्धनारीश्वर नर नारायण सेवा मंदिर समिति का संचालक है. दोनों ही भाइयों पर गरीबों के करोड़ों रुपए की हेराफेरी करने का आरोप है.

लोगों ने आरोप लगाया है कि आरोपी महेंद्र सिंह यादव ने रुपये को दोगुना करने के मकसद से रुपये जमा करवाए और रुपये लेकर चंपत हो गए. इसके बाद जब लोगों को आरोपियों द्वारा ठगे जाने का अहसास हुआ तो सभी लोग दोनों ही समितियों के दफ्तर पहुंचे. लेकिन, वहां से समिति के संचालक ओमवीर सिंह यादव और छोटा भाई महेंद्र सिंह यादव फरार हो चुके थे.

इसके बाद पीड़ितों ने आईटीआई थाने पहुंच कर मामले की तहरीर दी, जिसके बाद पुलिस ने इस मामले पर गंभीरता जताते हुए आरोपी महेंद्र सिंह यादव और उसके साथियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.

काशीपुर: कुंडेश्वरी रोड स्थित मानव सेवा समिति के संचालक ओमवीर सिंह यादव द्वारा ठगी का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि एक और ठगी का मामला सामने आया है. ओमवीर सिंह यादव के छोटे भाई महेंद्र सिंह यादव पर भी गरीब लोगों के करोड़ों रुपये के गोलमाल का मामला सामने आया है. पीड़ितों ने आईटीआई थाने में महेंद्र सिंह यादव और उसके साथियों के खिलाफ तहरीर दी गई है. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है.

गरीबों के लाखों रुपये की हेराफेरी.

मानव सेवा कल्याण समिति के संचालक ओमवीर सिंह यादव और उसके छोटे भाई महेंद्र सिंह यादव पर लोगों ने करोड़ों रुपये की हेराफेरी करने का आरोप लगाया है. जानकारी के अनुसार, महेंद्र सिंह यादव सत्यधाम सामाजिक सेवा, जन कल्याण समिति, सत्य धाम शिव शक्ति अर्धनारीश्वर नर नारायण सेवा मंदिर समिति का संचालक है. दोनों ही भाइयों पर गरीबों के करोड़ों रुपए की हेराफेरी करने का आरोप है.

लोगों ने आरोप लगाया है कि आरोपी महेंद्र सिंह यादव ने रुपये को दोगुना करने के मकसद से रुपये जमा करवाए और रुपये लेकर चंपत हो गए. इसके बाद जब लोगों को आरोपियों द्वारा ठगे जाने का अहसास हुआ तो सभी लोग दोनों ही समितियों के दफ्तर पहुंचे. लेकिन, वहां से समिति के संचालक ओमवीर सिंह यादव और छोटा भाई महेंद्र सिंह यादव फरार हो चुके थे.

इसके बाद पीड़ितों ने आईटीआई थाने पहुंच कर मामले की तहरीर दी, जिसके बाद पुलिस ने इस मामले पर गंभीरता जताते हुए आरोपी महेंद्र सिंह यादव और उसके साथियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.

Intro:संबंधित खबर के विजुअल और बाइट लाइव यू से भेज दिए गए हैं।

काशीपुर में कुंडेश्वरी रोड स्थित मानव सेवा समिति के संचालक ओमवीर सिंह यादव के द्वारा गरीबों को उनकी बेटियों को दहेज स्वरूप सहायता देने के नाम पर गरीबों के करोड़ों रुपए की हेराफेरी का मामला अभी शांत भी नहीं हो पाया था कि ओमवीर सिंह यादव के छोटे भाई और सत्य धाम शिवशक्ति अर्धनारीश्वर नर नारायण सेवा मंदिर एवं सत्य धाम सामाजिक सेवा एवं जन कल्याण समिति के ट्रस्टी महेंद्र सिंह यादव पर भी इसी तरह गरीब लोगों के करोड़ों रुपए के गोलमाल का मामला सामने आया है। पीड़ितों के द्वारा आईटीआई थाने में महेंद्र सिंह यादव तथा उनके साथियों के खिलाफ तहरीर दे दी गई है। पूरे मामले में पुलिस मुकदमा दर्ज करने की तैयारी में जुट गई है।


Body:" कहते हैं खरबूजे को देखकर खरबूजा रंग बदलता है" यह कहावत चरितार्थ होती है काशीपुर में कुंडेश्वरी रोड स्थित दो समितियों के संचालक भाइयों पर। जिसमें से मानव सेवा कल्याण समिति के संचालक ओमवीर सिंह यादव तथा उनके छोटे भाई सत्य धाम सामाजिक सेवा एवं जन कल्याण समिति एवं सत्य धाम शिव शक्ति अर्धनारीश्वर नर नारायण सेवा मंदिर समिति के संचालक महेंद्र सिंह यादव पर। दोनों ही भाइयों पर गरीबों के करोड़ों रुपए की हेराफेरी करने का आरोप है गरीब लोगों से उनकी बेटियों की शादी के समय सहायता देने के नाम पर अब तक दोनों भाई अपनी-अपनी समितियों संस्थाओं में करोड़ों रुपया जमा कर चुके हैं जब इन गरीब लोगों को अपने ठगे जाने का एहसास हुआ तो पीड़ित लोग दोनों ही समितियों के दफ्तर पर पहुंचे लेकिन वहां से समिति के संचालक ओमवीर सिंह यादव तथा महेंद्र सिंह यादव अपनी अपनी समितियों के कार्यालयों से नौ दो ग्यारह हो चुके थे।
वीओ- इसके बाद पीड़ित लोगों ने अन्य लोगों को जब मानव सेवा कल्याण समिति और सत्य धाम ट्रस्ट के बारे में बताया तो सैकड़ों की संख्या में लोग काशीपुर स्थित दोनों ही समितियों आवों संस्थाओं के दफ्तर में जा पहुंचे लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी और उन्हें वहां कोई नहीं मिला। अब अपने जीवन भर की गाढ़ी कमाई को वापस लेने के लिए सभी पीड़ित कभी आईटीआई थाने के चक्कर लगा रहे हैं तो कभी सत्य धाम मंदिर और मानव कल्याण समिति के कार्यालय में पहुंच रहे हैं। पुलिस इस पूरे मामले को गंभीरता से ले रही है तथा पीड़ितों की तरफ से प्राप्त तहरीर में लगाए गए आरोपों के आधार पर आरोपी महेंद्र सिंह यादव तथा उसके साथियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की तैयारी में जुट गई है।
बाइट- मनोज ठाकुर, शिव काशीपुर


Conclusion:
Last Updated : Apr 29, 2019, 2:36 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.