काशीपुर: रविवार को परिवहन मंत्री यशपाल आर्य ने पूर्व पालिकाध्यक्ष व वरिष्ठ कांग्रेसी नेता स्व. मुकेश मेहरोत्रा के घर पहुंचकर परिजनों को सांत्वना दी. साथ ही उन्होंने कहा कि मुकेश मेहरोत्रा से उनके लंबे समय से संबंध रहे हैं, साथ ही उन्होंने कहा कि काशीपुर क्षेत्र ने एक व्यवहार कुशल, मृदुभाषी और मददगार नेता को खो दिया है.
रविवार देर शाम काबीना मंत्री यशपाल आर्य ने वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मुकेश मेहरोत्रा के आवास पहुंचे. इस दौरान उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. उन्होंने स्व० मेहरोत्रा की पत्नी बीना मेहरोत्रा, पुत्र अर्पित, पुत्री खुशबू सहित उनके परिवार के सदस्यों को सांत्वना दी. उन्होंने कहा कि मुकेश मेहरोत्रा से उनके लंबे समय से संबंध रहे हैं, साथ ही उन्होंने कहा कि काशीपुर क्षेत्र ने एक व्यवहार कुशल, मृदुभाषी और मददगार नेता को खो दिया है.
ये भी पढ़ें: कांग्रेस ने पूर्व राज्यमंत्री मुकेश मल्होत्रा को किया याद, दी श्रद्धांजलि
बता दें कि पूर्व दर्जा राज्यमंत्री व पूर्व चेयरमेन तथा वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मुकेश मेहरोत्रा की 24 जून को अचानक हृदय गति रुकने से निधन हो गया था. मुकेश मेहरोत्रा के निधन की खबर मिलते ही नगर के कांग्रेसियों समेत तमाम जनप्रतिनिधियों में शोक की लहर दौड़ गयी थी. देर शाम कांग्रेस पार्टी के तमाम पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने उनके आवास पर पहुंचकर उन्हें पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी.