रुद्रपुर: 38वें राष्ट्रीय खेल के 10वें दिन मनोज सरकार स्टेडियम में ट्रैक साइकिलिंग की विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन चल रहा है. इस दौरान सीएम पुष्कर सिंह धामी ने 300 मीटर साइकिल चलाकर साइकिल राइडरों का हौसला बढ़ाया. साथ ही खिलाड़ियों और स्कूली बच्चों के साथ संवाद कर उनके साथ फोटो खिंचवाई.
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने बीती देर शाम पुरुष वर्ग में टीम परस्यूट डिस्टेंस 4000 मीटर प्रतियोगिता में पहले, दूसरे और तीसरे स्थान पर रही टीम को मेडल वितरित किए. प्रतियोगिता में सर्विसेज टीम ने गोल्ड, पंजाब ने सिल्वर और राजस्थान की टीम ने कांस्य पदक जीता है.
38वें राष्ट्रीय खेलों के अंतर्गत ऊधम सिंह नगर में खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करने व फिट इंडिया अभियान में अपना योगदान सुनिश्चित करने के लिए साइकिलिंग की। बेहतर स्वास्थ्य के लिए साइकिलिंग एक बेहतरीन विकल्प है जिसे हमें नियमित दिनचर्या में शामिल करना चाहिए।… pic.twitter.com/qGkOaMjd8i
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) February 6, 2025
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि 38वें राष्ट्रीय खेल का प्रधानमंत्री मोदी ने देहरादून में शुभारंभ किया था. आज प्रदेश के लोगों में उत्साह दिखाई दे रहा है. ऐसे में वो भी खिलाड़ियों के उत्साहवर्धन के लिए मैदान में पहुंचे हैं. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय खेल में उत्तराखंड अच्छा प्रदर्शन कर रहा है. 14 फरवरी को हल्द्वानी में 38वें राष्ट्रीय खेल का समापन होगा. इस दौरान केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह मुख्य रूप से मौजूद रहेंगे.
गति, कौशल और शारीरिक क्षमता के अद्भुत सामंजस्य का खेल है साइकिलिंग..!
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) February 6, 2025
न केवल खेल बल्कि फिट रहने के लिए भी यह अत्यंत ज़रूरी है, तो आइए राज्य को फ़िटनेस और आरोग्य के मार्ग पर ले जाने हेतु इसे जन आंदोलन बनाने का संकल्प लें.. pic.twitter.com/aguwc2SNzL
यूसीसी पर बोलते हुए सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रदेश की जनता से किया वादा पूरा किया है. प्रदेश में यूसीसी लागू हो चुका है. सभी को एक समान कानून मिला है. खासकर महिलाओं को सुरक्षा और समानता का अधिकार मिला है. साथ ही यूसीसी से जाति और समानता का जो भेद था, उसमें समानता आएगी. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड का आगामी बजट युवाओं और महिलाओं को ध्यान में रखते हुए लाया जाएगा.
ये भी पढ़ें-