रुद्रपुर: किच्छा के प्रयागफार्म क्षेत्र में अफीम की खेती कर रहे एक आरोपी अशरारुल हक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. साथ ही गिरफ्तार आरोपी के पास से 12 किलो अफीम के पौधों को कब्जे में लिया है. पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया जा रहा है.
बता दें, कल शनिवार रात पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि प्रयागफार्म क्षेत्र मे एक व्यक्ति द्वारा अफीम की खेती की जा रही है. जिसके बाद मौके पर पहुंची टीम ने छापेमारी की तो मौके पर अफीम की खेती पाई गई. साथ खेत मालिक को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस अधिकारी ने बताया कि जब खेत मालिक से अफीम की खेती का लाइसेंस मांगा, तो आरोपी अशरारुल हक कागज नहीं दिखा सका.
पढ़ें- हरिद्वार: मासूम से रेप और हत्या मामले में मामा-भांजा दोषी करार, मुख्य आरोपी को फांसी की सजा
पुलिस ने मौके से दो किलोग्राम ताजा डोडा पोस्त और 12 किलो अफीम के पौधों को कब्जे में लिया गया है. उन्होंने बताया कि आरोपी अशरारुल हक के पास से बरामद मादक पदार्थों की कीमत करीब ₹10 लाख रूपये जा रही है.